दून में डेंगू की दस्‍तक, 42 मामले; एक की मौत

देहरादून में डेंगू ने दस्‍तक दे दी है। पथरीबाग में 42 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि इनमें से एक की मौत भी हो चुकी है।

By gaurav kalaEdited By: Publish:Mon, 18 Jul 2016 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jul 2016 09:23 PM (IST)
दून में डेंगू की दस्‍तक, 42 मामले; एक की मौत

देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून जनपद के पथरीबाग क्षेत्र में डेंगू का डंक लगातार गहराता जा रहा है। यह क्षेत्र स्वास्थ्य विभाग के लिए भी अबूझ पहेली बन गया है। कारण, तीन दिन में तकरीबन 100 मीटर की परिधि में यहां डेंगू के 42 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद सरकारी तंत्र भी सकते में है। अधिकारियों की माने तो डेंगू को लेकर इस तरह की स्थिति दून में पहले कभी नहीं हुई है।
पथरीबाग से लिए गए 35 सैंपलों की एलाइजा रिपोर्ट में 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। जबकि पथरीबाग के ही एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद डेंगू के मरीजों का आंकड़ा अब 42 पहुंच गया है। स्वास्थ विभाग की टीम ने क्षेत्र में जांच शिविर लगाया, जिसमें 12 लोगों में डेंगू की रैपिड जांच में पुष्टि हुई। इन 12 लोगों के ब्लड सैंपल को एलाइजा जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

पढ़ें: चकराता के सिडी बरकोटी गांव में डायरिया से आधा दर्जन लोग बीमार
उधर, मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी पथरीबाग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीडि़त परिवारों से मुलाकात की। साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने व मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं। इसके अलावा नियमित फॉगिंग व साफ-सफाई के भी निर्देश दिए हैं।

पढ़ें: जंगली मशरूम खाने से परिवार के पांच लोग बीमार, बच्चे की मौत

पढ़ें:-हल्द्वानी में मरीजों को ओपीडी के लिए करना पड़ा इंतजार

chat bot
आपका साथी