कूड़े की समस्या से मुक्ति दिलाए प्रशासन

घरों से निकलने वाले कूड़े का उठान नहीं होने से विकासनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर हो रही है। पंचायतों के पास कूड़ा उठाने के सभी संसाधन मौजूद हैं परंतु कूड़े को एकत्रित करने का कोई स्थान नहीं होने से समस्या उत्पन्न हो रही है।

By Edited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:46 PM (IST)
कूड़े की समस्या से मुक्ति दिलाए प्रशासन
कूड़े का उठान नहीं होने से विकासनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर हो रही है।

संवाद सहयोगी, विकासनगर: घरों से निकलने वाले कूड़े का उठान नहीं होने से विकासनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर हो रही है। हालांकि पंचायतों के पास कूड़ा उठाने के सभी संसाधन मौजूद हैं, परंतु कूड़े को एकत्रित करने का कोई स्थान नहीं होने से समस्या उत्पन्न हो रही है। उधर, शीशमबाड़ा स्थित कूड़ा निस्ताण केंद्र में ग्राम पंचायतों का कूड़ा नहीं लिए जाने से भी पंचायतों को राहत नहीं मिल रही है। ग्राम पंचायतों में एकत्रित होने वाले कूड़े को नहीं उठाया जा रहा है। अधिकतर पंचायतों के पास खाली जमीन या फिर कूड़ा डंप करने के लिए स्थान नहीं होने के चलते समस्या बढ़ रही है। बताते चलें स्वजल व अन्य योजनाओं के माध्यम से ग्राम पंचायतों को कूड़ा उठाने के लिए वाहन व कूड़ेदान आदि उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन कूड़ा एकत्रित करने की जगह नहीं होने के कारण इस प्रकार के तमाम संसाधन सफेद हाथी बने हुए हैं। कूड़े को निस्तारित करने के लिए शीशमबाड़ा में बनाए गए कूड़ा निस्तारण केंद्र में भी ग्राम पंचायतों का कूड़ा स्वीकार नहीं किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि पिछले काफी समय से यह मांग करते रहे हैं कि पंचायतों में एकत्रित होने वाले कूड़े को कूड़ा निस्तारण केंद्र या आसपास स्थित नगर पालिकाओं के ट्रें¨चग ग्राउंड में पहुंचाने की व्यवस्था की जाए, परंतु प्रशासन की ओर से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। मां यमुना रक्षक संघ ने विकासनगर के उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम पंचायतों के सामने विकराल रूप ले रहे कूड़े के निस्तारण की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की है। पत्र देने वालों में संदीप द्विवेदी, वाहिद कुरैशी, पंजाब ¨सह मजीठिया शामिल हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी