पॉलीटेक्निक क्वांसी में सिविल ट्रेड शुरू करने की मांग

संवाद सूत्र चकराता जौनसार व पछवादून क्षेत्र के दौरे पर आए उत्तराखंड जनजाति आयोग के अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 10:57 PM (IST)
पॉलीटेक्निक क्वांसी में सिविल ट्रेड शुरू करने की मांग
पॉलीटेक्निक क्वांसी में सिविल ट्रेड शुरू करने की मांग

संवाद सूत्र, चकराता: जौनसार व पछवादून क्षेत्र के दौरे पर आए उत्तराखंड जनजाति आयोग के अध्यक्ष मूरतराम शर्मा ने कई जगह चौपाल लगाकर स्थानीय जनता की समस्या सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान क्वांसी में स्वीकृत सिविल ट्रेड का संचालन पिछले सात वर्षों से नहीं होने की समस्या रखी। इसके अलावा पीएसची क्वांसी में एंबुलेंस, एक्सरे की व्यवस्था उपलब्ध कराने व थाना पुलिस की रिपोर्टिग चौकी खोलने की मांग की। आयोग ने कहा जन समस्याएं दूर करने के लिए शासन स्तर को लिखा जाएगा।

जौनसार के क्वांसी, चकराता, साहिया, कालसी, अष्टाड व पछवादून के विकासनगर भ्रमण पर आए राज्य एसटी आयोग के अध्यक्ष मूरतराम शर्मा का स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं ने परंपरागत तरीके से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आयोग से राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान क्वांसी में सिविल ट्रेड शुरू करने की मांग की। कहा जनजाति वर्ग के ग्रामीण युवाओं को घर के पास रोजगार परक शिक्षा मुहैया कराने के लिए क्वांसी में खोले गए पॉलीटेक्निक संस्थान में इलेक्ट्रिकल व सिविल की दो ट्रेड स्वीकृत है। जिसमें से सिर्फ अकेले इलेक्ट्रिकल ट्रेड का संचालन हो रहा है। कहा संस्थान में दोनों ट्रेड चलने से स्थानीय युवाओं को लाभ होगा। इसके अलावा ग्रामीणों ने आयोग के सामने जौनसार क्षेत्र के सात खतों से जुड़े कई गांवों के केंद्र बिदु क्वांसी में आवासीय एकलव्य विद्यालय खोलने, बाजार में सड़क के बीच, मिनी स्टेडियम व आदर्श विद्यालय राइंका क्वांसी के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन को शिफ्ट करने, पीएमजीएसवाई से क्वांसी-बिजनाड़ मार्ग का निर्माण करने, जनता की सुविधा को सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने, लोनिवि के बदहाल पड़े गेस्ट हाउस की हालत सुधारने, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस व एक्सरे की व्यवस्था करने, पर्यटन स्थल क्वांसी एवं लाखामंडल में थाना पुलिस की रिर्पोटिग चौकी खोलने समेत कई समस्याएं रखी। इसके अलावा साहिया व विकासनगर में भी कुछ लोगों ने आयोग को अपनी समस्या बताई। आयोग के चेयरमैन मूरतराम शर्मा ने कहा जन समस्याएं दूर करने को हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष क्वांसी सूर्यपाल चौहान, भाजपा साहिया मंडल के अध्यक्ष अमर सिह चौहान, प्रभारी कानूनगो ईश्वरदत्त शर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक जयपाल शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी शूरवीर डोभाल, उमेश चौहान, विशाल खत्री, शूरवीर सिंह, श्यामदत्त जोशी, निखिल अग्रवाल, प्रशांत, अजब सिंह, अतरदत्त जोशी, नरेंद्र सिंह, श्याम सिह चौहान, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी