मुख्यमंत्री को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण कार्यक्रम का निमंत्रण

गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आगामी 31 अक्टूबर को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 08:45 PM (IST)
मुख्यमंत्री को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी  के लोकार्पण कार्यक्रम का निमंत्रण
मुख्यमंत्री को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण कार्यक्रम का निमंत्रण

राज्य ब्यूरो, देहरादून

गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आगामी 31 अक्टूबर को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया है। मुख्यमंत्री ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को महान देशभक्त, कुशल प्रशासक एवं महान राजनीतिज्ञ बताते हुए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को अखंड भारत की एक अनोखी पहचान बताया।

शुक्रवार को गुजरात से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें लोकार्पण कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल में गुजरात के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जयेश भाई रडाडिया, विधायक मुकेश पटेल, रमन भाई पटेल, करसन भाई सोलंकी, योगेश भाई पटेल, सचिव मोहम्मद शाहिद, महानिदेशक पुलिस टीएस बिष्ट, संयुक्त सचिव उद्योग बीएस मेहता शामिल थे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के संबंध में फिल्म के माध्यम से प्रस्तुतीकरण भी दिया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण में प्रधानमंत्री की पहल एवं सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विशेष रुचि के कारण केदारनाथ धाम के अवस्थापना विकास में काफी तेजी आई है तथा यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। प्रतिनिधिमंडल ने जानकारी दी कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास हर राज्य के लिए अतिथि भवन बनाए जाएंगे। गुजरात के नागरिक आपूर्ति मंत्री जयेश भाई रडाडिया ने मुख्यमंत्री को गुजरात की शॉल तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की प्रतिकृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों को शॉल तथा केदारनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट की। इस अवसर पर विधायक खजान दास भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी