देहरादून की अंडर-16 क्रिकेट की दो टीमें घोषित

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के 12वें जोन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से आयोजित होने वाली अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 11:51 AM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 09:40 PM (IST)
देहरादून की अंडर-16 क्रिकेट की दो टीमें घोषित
देहरादून की अंडर-16 क्रिकेट की दो टीमें घोषित

देहरादून, [जेएनएन]: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के 12वें जोन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से आयोजित होने वाली अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। देहरादून की दो टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें  अंतर जनपदीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। 

प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर एक टीम बनाई जाएगी जो 12वें जोन के टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि नौ व 10 अप्रैल को तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में करीब 50 खिलाड़ियों ने ट्रायल करवाया, जिसमें से दो टीमें तैयार की गई हैं। चयन समिति में जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष धीरज खरे, अवनीश वर्मा, अमित पांडेय, रोहित चौहान आदि शामिल रहे। 

इनका हुआ चयन

देहरादून रेड- गौरव नेगी (कप्तान), एकलव्य गुप्ता, गोविंद पंवार, विक्रांत मोहन, प्रियांशु डबराल, सारस्वत डंगवाल, अनमोल शाह, युवराज चौहान, समृद्ध रावत, प्रियांशु रावत, व्यास माकिन, उत्कर्ष सिंह रावत, राहुल सिंह, हर्षवर्धन, शिवम मलिक, सत्यम बालियान। स्टैंडबाय-गौरव शर्मा व अमन कोठारी।

देहरादून ब्ल्यू- नरेंद्र (कप्तान), हर्षित लखेड़ा, तुषार सैनी, अखिलेश आर्य, यश शुक्ला, सन्नी राणा, प्रियांशु बरसवाल, हेमंत नेगी, हिमांशु त्यागी, तनुज शर्मा, अग्रिम भंडारी, रोहन भंडारी, गुरजोत सिंह, अर्णव ठाकुर, विश्वास गुलाटी, नमन चावला। स्टैंबाय-करन चौहान व रौनक आदि।

यह भी पढ़ें: सुमन सेमवाल बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम चार में 

यह भी पढ़ें: त्रिकोणीय क्रिकेट चैंपियनशिप में बांग्लादेश ने भारत को दी करारी शिकस्त

यह भी पढ़ें: व्‍हीलचेयर में बैठक कर हुआ क्रिकेट का मुकाबला, बांग्‍लादेश ने भारत को हराया

chat bot
आपका साथी