Dehradun News: देहरादून में लैंडिंग के दौरान मौसम हुआ खराब, 10 मिनट तक एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाता रहा विमान

आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मौसम अचानक खराब हो गया। इस कारण इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को लैंडिंग से पहले एयरपोर्ट के ऊपर 10 मिनट तक चक्‍कर लगाता रहा। मौसम सामान्य होने के बाद विमान को लैंड कराया गया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 08:56 PM (IST)
Dehradun News: देहरादून में लैंडिंग के दौरान मौसम हुआ खराब, 10 मिनट तक एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाता रहा विमान
मौसम खराब होने से 10 मिनट हवा में होल्ड किया गया विमान

संवाद सहयोगी, डोईवाला (देहरादून): देहरादून एयरपोर्ट पर बुधवार को मौसम के बदले मिजाज के कारण इंडिगो एयरलाइंस का विमान हवाई अड्डे पर उतरने से पहले लगभग 10 मिनट के लिए हवा में ही चक्कर लगाता रहा। मौसम सही होने के बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग एयरपोर्ट पर की गई।

देहरादून एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह अचानक मौसम बदला

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया की जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से देहरादून आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान सुबह लगभग 10:30 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड होने के लिए तैयारी कर रहा था कि एटीसी ने उस जहाज के पायलट को एयरपोर्ट पर मौसम अनुकूल न होने की जानकारी दी।

10 मिनट तक विमान हवा में लगाता रहा चक्कर

जिसके बाद पायलट लगभग 10 मिनट तक विमान को हवा में ही चक्कर काटता रहा। जब मौसम साफ हुआ तो विमान को एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि इसके अलावा सभी फ्लाइट सामान्य रूप से आवागमन करती रही।

वर्तमान में एयरपोर्ट पर संचालित हो रही है 25 फ्लाइट

वर्तमान में एयरपोर्ट पर 25 फ्लाइट विभिन्न शहरों से संचालित हो रही है। जिसके सापेक्ष लगभग छह हजार यात्री प्रतिदिन देहरादून एयरपोर्ट से आवागमन कर रहे हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के चलते एयरपोर्ट प्रशासन भी लगातार सतर्कता बनाए हुए हैं। एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के प्रति कटिबद्ध है।

मलबा आने से दो घंटे बंद रहा मसूरी-देहरादून हाईवे

वर्षाकाल शुरू होने के साथ ही मसूरी-देहरादून हाईवे पर गलोगीधार भूस्खलन क्षेत्र सक्रिय हो गया है। मंगलवार को देर रात करीब सवा एक बजे मूसलधार वर्षा के कारण गलोगीधार भूस्खलन क्षेत्र में सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए। इससे करीब दो घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोनिवि की दो जेसीबी ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाया, तब जाकर यातायात सुचारु हुआ।

chat bot
आपका साथी