संदिग्ध हालात में नदी में डूबने से युवक की मौत

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 09:18 PM (IST)
संदिग्ध हालात में नदी में डूबने से युवक की मौत

जागरण संवाददाता, देहरादून: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की संदिग्ध हालात में बांदल नदी (शेरकी गांव में) में डूबने से मौत हो गई। युवक का शव ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला, जबकि उसके दोस्त फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोस्तों के फरार होने से मामला पेचीदा हो गया है। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।

मामला बुधवार शाम राजपुर थाना क्षेत्र में दून-टिहरी जनपद बार्डर स्थित शेरकी गांव में सामने आया। ग्रामीणों ने एक युवक का शव बांदल नदी में बहते देखा। उन्होंने शव बाहर निकाल लिया और पुलिस को सूचना दी। एसओ राजपुर राजेश शाह फोर्स समेत मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त राजेंद्र उर्फ राजू नेगी (35) पुत्र छोटा सिंह निवासी बांगखाला, तुनवाला रायपुर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र अविवाहित था और लोडर चलाता था। वह पिछले कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। बुधवार को वह दो-तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए शेरकी गांव में बादल नदी के किनारे गया। पुलिस के मुताबिक वहां उन्होंने शराब पी और नदी में नहाने लगे। इसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी किसी को नहीं। अंदेशा है कि या तो राजू नहाते वक्त नदी में डूब गया हो या फिर उसकी हत्या की गई हो। पुलिस इन दोनों पहलू की जांच कर रही है। हालांकि, शव पर चोट के कोई निशान नहीं मिले, लेकिन उसके दोस्तों के फरार हो जाने से मामला पेचीदा हो चुका है। पुलिस पता लगा रही है कि राजू किन दोस्तों के साथ गया था। इनमें एक युवक का नाम पुलिस को पता चल गया है, मगर पुलिस फिलहाल उसका खुलासा नहीं कर रही है। एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का कारण पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी