डीए में 17 फीसद की बढ़ोतरी की सौगात

By Edited By: Publish:Sat, 02 Aug 2014 01:14 AM (IST) Updated:Sat, 02 Aug 2014 01:14 AM (IST)
डीए में 17 फीसद की बढ़ोतरी की सौगात

राज्य ब्यूरो, देहरादून: शासन ने सार्वजनिक उपक्रम व निगमों में अपुनरीक्षित वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 17 फीसद बढ़ोतरी कर दी है। अब उनका महंगाई भत्ता 183 फीसद से बढ़कर 200 फीसद हो गया है। शासन ने यह महंगाई भत्ता एक जनवरी 2014 से दिए जाने की संस्तुति की है।

प्रदेश में विभिन्न निगम व उपक्रमों में तैनात कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। इस कड़ी में शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने इनका महंगाई भत्ता 17 फीसद बढ़ाए जाने के आदश जारी कर दिए हैं। औद्योगिक विकास अनुभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन निगमों व सार्वजनिक संस्थानों में छठे वेतनमान की संस्तुतियां लागू नहीं हुई हैं, वहां अपुनरीक्षित वेतनमान में कार्यरत कार्मिकों को यह भत्ता दिया जाएगा। इन कार्मिकों को एक जनवरी से यह भत्ता दिया जाएगा। शुरुआती छह माह की धनराशि उनकी निधि में जमा की जाएगी तथा एक जुलाई से इसका नकद भुगतान किया जाएगा। हालांकि, सेवानिवृत्त अथवा छह माह के भीतर सेवानिवृत कर्मचारियों को इसका नकद भुगतान दिया जाएगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि निगम व सार्वजनिक उपक्रम अपने वित्तीय स्थिति को देखते हुए अपने वित्तीय संसाधनों के माध्यम से इसका वहन करेंगे। इस संबंध में शासन की ओर से कोई सहायता प्रदान नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी