82.53 करोड़ की योजनाओं को हरी झंडी

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 82.53 करोड़ की पांच परियोजनाओं को व्यय वित्त समिति ने मंजूरी दे दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 08:50 PM (IST)
82.53 करोड़ की योजनाओं को हरी झंडी
82.53 करोड़ की योजनाओं को हरी झंडी

राज्य ब्यूरो, देहरादून

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 82.53 करोड़ की पांच परियोजनाओं को व्यय वित्त समिति ने मंजूरी दे दी। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हुई समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं के कुल नौ प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से पांच को स्वीकृति दी गई। अन्य चार अस्वीकृत प्रस्तावों को वित्त समिति की अगली बैठक में रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिन योजनाओं के लिए मंजूरी दी गई, उनमें पौड़ी में नए कलक्ट्रेट भवन का निर्माण (691.81 लाख), हरिद्वार में उत्तराखंड संस्कृत विवि परिसर में 126 विद्यार्थियों की क्षमता का छात्रावास (499.24 लाख), पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट विस क्षेत्र में हलियाडोब- लछिमा-ओखरानी-नाचनी मोटर मार्ग (1149.42 लाख), टिहरी जिले में मुनिकी रेती में कैलाश गेट के पास गंगा पर पैदल सेतु निर्माण (4885.60 लाख), ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज विस क्षेत्र में एनएच-74 पर सिरमा मोड़ से शक्ति फार्म जेल मार्ग पर सूखी नदी में 120 मीटर स्पान आरसीसी सेतु निर्माण (1027.01 लाख) शामिल हैं।

इस अवसर पर उत्तरकाशी में पिलंग गांव के समीप पिलंग-जुडाव पैदल मार्ग पर पिलगाड़ में झूला पुल, देहरादून में महानिरीक्षक कारागार मुख्यालय के भवन निर्माण, टिहरी जिले में जरकुल नदी पर पिपलोगी में झूलापुल, देहरादून जिले में ऋषिकेश में पशुपालन विभाग के फार्म का निर्माण संबंधी प्रस्ताव पुन: परीक्षण कर समिति की अगली बैठक में रखने के निर्देश सचिवों व विभागाध्यक्षों को दिए गए। बैठक में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, प्रभारी सचिव इंदुधर बौड़ाई व विनोद रतूड़ी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी