निकाय चुनाव में फैसले की घड़ी, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज

मंगलवार को निकाय चुनाव के लिए मतगणना की जाएगी। जिसके बाद प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला होगा।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 08:42 PM (IST)
निकाय चुनाव में फैसले की घड़ी, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज
निकाय चुनाव में फैसले की घड़ी, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज

देहरादून, राज्य ब्यूरो। 84 नगर निकायों के लिए रविवार को मतपेटियों में बंद 1148 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा मंगलवार को खुलेगा। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गणना के लिए सभी निकायों में 822 टेबल की व्यवस्था की गई है। ऊधमसिंहनगर जिले में सर्वाधिक 226 तो रुदप्रयाग में सबसे कम 15 टेबल लगाई गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के  मुताबिक मंगलवार को सुबह आठ बजे से गणना शुरू होगी और 11 बजे से नतीजे मिलने प्रारंभ हो जाएंगे। उम्मीद है कि देर रात तक सभी परिणाम घोषित हो जाएंगे।

निकाय चुनाव के लिए माहभर चली 'जंग' के बाद मतदाताओं ने रविवार को मतदान के जरिये अपना फैसला दिया। नगर प्रमुखों और पार्षद-सदस्य के 1148 पदों के लिए 4978 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। मतपेटियों में बंद उनके भाग्य का फैसला मंगलवार को होने वाली मतगणना के बाद सार्वजनिक होगा। इसके लिए सभी जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार जो बड़े निकाय हैं, वहां टेबल की संख्या वार्डों के हिसाब से बढ़ाई गई है। ऐसे में उम्मीद है कि मतगणना का कार्य मंगलवार देर रात पूरा कर लिया जाएगा और सभी नतीजे घोषित कर लिए जाएंगे। सभी मतगणना स्थलों में सीसी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही सभी मतगणना स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जिलेवार मतगणना टेबल

जिला, संख्या

ऊधमसिंहनगर, 226

देहरादून, 166

नैनीताल, 96

हरिद्वार, 50

टिहरी, 50

पिथौरागढ़, 42

उत्तरकाशी, 38

चंपावत, 34

चमोली, 33

पौड़ी, 32,

अल्मोड़ा, 28

बागेश्वर, 15

रुद्रप्रयाग, 12

नंबर गेम

-84 नगर प्रमुखों (महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष) का होगा फैसला

-1064 सदस्य (पार्षद और सदस्य) निकायों में चुने जाएंगे

-822 मतगणना के लिए सभी निकायों में लगाई गई कुल टेबलों की संख्या

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड निकाय चुनाव: छोटी सरकार चुनने को 69.78 फीसद हुआ मतदान

यह भी पढ़ें: लापरवाही में काशीपुर के आरओ के निलंबन की संस्तुति

chat bot
आपका साथी