कांग्रेस ने महंगाई भत्ता बढ़ाने पर जताई आपत्ति, निर्वाचन आयोग में दी दस्तक

कांग्रेस पार्टी ने थराली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के मौके पर सरकार के राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के फैसले को आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 10:38 PM (IST)
कांग्रेस ने महंगाई भत्ता बढ़ाने पर जताई आपत्ति, निर्वाचन आयोग में दी दस्तक
कांग्रेस ने महंगाई भत्ता बढ़ाने पर जताई आपत्ति, निर्वाचन आयोग में दी दस्तक

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के सरकार के कदम पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। पार्टी ने थराली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के मौके पर सरकार के इस फैसले को आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर को ज्ञापन सौंपा। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि थराली में उपचुनाव के चलते उक्त विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। ऐसे समय में राज्य सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को दो फीसद महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है। सरकार के उक्त फैसले से सभी 70 विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों को लाभ होगा। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। पार्टी ने आचार संहिता के उल्लंघन मामले में राज्य सरकार पर कार्यवाही की मांग की है। 

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी व महिला महानगर इकाई अध्यक्ष कमलेश रमन शामिल थे। 

यह भी पढ़ें: थराली की जंग में होगी भाजपा की असली परीक्षा

 यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव पर कांग्रेस ने अपनाया वेट एंड वॉच का फार्मूला 

यह भी पढ़ें: थराली उपचुनाव में रहेगी भाजपा के स्टार प्रचारकों की फौज

chat bot
आपका साथी