नशा बेचने वालों की एप पर करें शिकायत, पुलिस करेगी कार्रवाई

दवा विक्रेता कई बार नशीली दवाइयां बेचते देखे जाते हैं लेकिन हर कोई इसलिए मुंह फेर लेता है कि शिकायत करने पर कहीं उसका नाम सामने न आ जाए। लेकिन अब आमजन के लिए नशे के खिलाफ शिकायत करना आसान होगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 08:48 PM (IST)
नशा बेचने वालों की एप पर करें शिकायत, पुलिस करेगी कार्रवाई
पुलिस जल्द ही एक ऐसा एप लांच करने जा रही है, जिससे कोई भी फोटो खींचकर भेज सकता है।

देहरादून, जेएनएन। दवा विक्रेता कई बार नशीली दवाइयां बेचते देखे जाते हैं, लेकिन हर कोई इसलिए मुंह फेर लेता है कि शिकायत करने पर कहीं उसका नाम सामने न आ जाए। लेकिन अब आमजन के लिए नशे के खिलाफ शिकायत करना आसान होगा। 'आपरेशन सत्य' के अंतर्गत पुलिस जल्द ही एक ऐसा एप लांच करने जा रही है, जिससे कोई भी व्यक्ति फोटो खींचकर पुलिस को भेज सकता है। पुलिस शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखते हुए कार्रवाई करेगी।

एक अक्टूबर से पुलिस की ओर से अभियान शुरू किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने 143 नशा तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 151 तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पुलिस के पास नशा तस्करी की 37 शिकायतें आई हैं, जोकि जांच के लिए गोपनीय टीम को भेजी गई हैं। नशा छोडऩे के इच्छुक व्यक्तियों की पुलिस की ओर से काउंसलिंग कराई जा रही है। नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए उद्देश्य से अब पुलिस एप जारी करने जा रही है, ताकि अधिक से अधिक शिकायतें पुलिस तक पहुंच सकें।

एप से कर सकते हैं यह शिकायतें

एप के माध्यम से आमजन कॉलोनी के आसपास नशा करने वालों, बच्चों को नशे के दलदल में धकेलने वालों की, वह दुकानें व केमिस्ट जो नशे का सामान बेचते हैं, नशा तस्कर व अपने सुझाव भी एप के माध्यम से दे सकते हैं। एप तैयार करने की जिम्मेदारी एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: देहरादून में कार में ले जा रहा था 10 पेटी शराब, दस्‍तावेज न दिखा पाने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि  नशा तस्करों की शिकायतें आमजन के पास होती हैं लेकिन वह शिकायत करने में कतराते हैं। इसके लिए एप लांच की जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति एप के माध्यम से नशा तस्करों की शिकायत कर सकता है। यह शिकायत कंट्रोल रूम में नियुक्त टीम के पास आएगी। जिस क्षेत्र में नशा बिक रहा है, वहां दूसरे थाने की टीम दबिश देगी। शिकायत करने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: विकासनगर: पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, सौ ग्राम चरस बरामद; उत्तरकाशी ले जा रहा था बेचने

chat bot
आपका साथी