उत्तराखंड में 16 से 31 तक लॉकडाउन की उड़ी अफवाह, सीएम रावत ने बैठाई जांच

लॉकडाउन के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेश पर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। सीएम ने मामले की जांच कर फर्जी संदेश वायरल करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 09:08 PM (IST)
उत्तराखंड में 16 से 31 तक लॉकडाउन की उड़ी अफवाह, सीएम रावत ने बैठाई जांच
उत्तराखंड में 16 से 31 तक लॉकडाउन की उड़ी अफवाह, सीएम रावत ने बैठाई जांच

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेश पर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीआइजी/एसएसपी देहरादून को मामले की जांच कर फर्जी संदेश वायरल करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने मामले की जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे को सौंपी है। 

उत्तराखंड के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और देश के कुछ राज्यों में किए जा रहे लॉकडाउन का हवाला देते हुए बुधवार को सोशल मीडिया में यह संदेश प्रसारित हुआ कि राज्य में भी 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन होने जा रहा है। इस संदेश के वायरल होने के बाद लोगों के माथे पर सिकन बढऩे लगी। हालांकि बाजारों में इसे लेकर अफरातफरी मचती, इससे पहले ही सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी कि उत्तराखंड में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा संदेश फर्जी है। सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीआइजी को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के पुहाना गांव स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज सुरक्षाकर्मियों पर नाइजीरिया छात्रों से  मारपीट करने का आरोप है। बताया गया है कि नाइजीरिया का छात्र बिना आउटपास के हॉस्टल से बाहर आए थे। इसे लेकर एक दिन पहले विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: मास्क न पहनने पर 18 लोगों से वसूला जुर्माना Dehradun News

मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। पूछताछ करने पर छात्र ने सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने भी छात्र के साथ मारपीट कर दी। इस बात की जानकारी भगवानपुर पुलिस को मिली है। हालांकि, अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में मास्क नहीं पहनने पर 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, वसूले गए 9200 रुपये

chat bot
आपका साथी