परिवहन निगम को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सीएम ने जताई खुशी

उत्तराखंड रोडवेज को विभिन्न क्षेत्रों में नए प्रयोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किए जाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम को यह सम्मान बेहतर कार्यप्रणाली और यात्रियों को अधिक सुविधाएं देने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2015 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2015 07:21 PM (IST)
परिवहन निगम को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सीएम ने जताई खुशी

देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज को विभिन्न क्षेत्रों में नए प्रयोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किए जाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम को यह सम्मान बेहतर कार्यप्रणाली और यात्रियों को अधिक सुविधाएं देने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों के लिए प्रेरणा प्रदान करेगा।
बीजापुर अतिथि गृह में उत्तराखंड परिवहन निगम को यात्रियों को आनलाइन बुकिंग सुविधा देने व कम्प्यूटराईज्ड प्रणाली लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मिले 15 में से छह पुरस्कारों के साथ प्रबंध निदेशक परिवहन निगम बी.के.संत व अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट की। मुख्यमंत्री ने एमडी परिवहन निगम को वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने को कहा।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार दर्शन जैसी योजनाओं का संचालन हो और इसके लिए सुविधाजनक बसों का संचालन किया जाए। ऐसी योजनाओं पर ध्यान दिया जाए जो निगम के लिए आर्थिक रूप से उपयोगी हो। उन्होंने परिवहन निगम में बेहतर कार्यप्रणाली व सुविधाओं पर ध्यान देने, वाहन चालकों का प्रति कि.मी. माईलेज बढ़ाने, कार्य अवधि आठ घंटे रखने, बाहरी स्टेशनों पर उनके विश्राम की व्यवस्था के प्रति भी ध्यान देने को कहा।
एमडी परिवहन निगम बी.के.संत ने बताया कि उत्तराखंड में यात्रियों को आनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराने और निगम में बेहतर कम्प्यूटराइज्ड प्रणाली लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परिवहन निगम को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम को पहली बार यह सम्मान मिला है। दिल्ली में एसोसिएशन आफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडर टेकिंग्स की ओर से पब्लिक ट्रांसपोर्ट इनोवेशन पर इंटरनेशनल कांफ्रेस का आयोजन किया गया था। इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम में कम्प्यूटराइज्ड प्रणाली लागू करने के लिए उन्हें 10 लाख का पुरस्कार भी दिया गया है। इस अवसर पर महाप्रबंधक परिवहन निगम सौरभ जैन, उपमहाप्रबंधक मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे।

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने वार मेमोरियल के लिए भूमि का निरीक्षण किया

chat bot
आपका साथी