मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे में बदलाव

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में 11 से 16 नवंबर तक होने वाले चुनावी दौरे में फेरबदल हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 03:01 AM (IST)
मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे में बदलाव
मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे में बदलाव

राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में 11 से 16 नवंबर तक होने वाले चुनावी दौरे में फेरबदल हुआ है। अब मुख्यमंत्री के 16 नवंबर के प्रचार कार्यक्रम हटा दिए गए हैं। वहीं, गोपेश्वर, उत्तरकाशी व देहरादून के प्रचार कार्यक्रमों की तिथि बदल गई है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का चुनावी दौरा भी घोषित कर दिया गया है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय की ओर से जारी मुख्यमंत्री के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 11 नवंबर को वह देहरादून में मोहकमपुर, ब्रहमपुरी व डोईवाला में रैली व सभाओं को संबोधित करेंगे। 12 नवंबर को मुख्यमंत्री कोटद्वार, हरिद्वार व ऋषिकेश में रोड शो व रैली करेंगे। 13 नवंबर को वह गोपेश्वर, उत्तरकाशी, मसूरी, विकासनगर व देहरादून के खुड़बुड़ा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। 14 नवंबर को मुख्यमंत्री पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, हल्द्वानी व नैनीताल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 15 नवंबर को वह रूद्रपुर, काशीपुर, पौड़ी, टिहरी व देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे।

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट 11 नवंबर से 16 नवंबर तक चुनावी सभाएं करेंगे। इस दौरान वह रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, डीडीहाट, धारचूला, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल, लालकुआं, रूद्रपुर व देहरादून में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

chat bot
आपका साथी