मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 12:46 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 12:46 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

देहरादून, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षक दिवस के अवसर पर ट्वीट कर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन एवं आप सभी को शिक्षक दिवस' की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हुए राज्यपाल ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद्, दार्शनिक, गहन चिंतक, कुशल वक्ता व मानवतावादी विचारक थे। राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। शिक्षक विद्याॢथयों को शिक्षा व संस्कार देने के साथ ही उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान देते हैं।

राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 के इस संकटकाल में शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा सुचारू रखने में अहम योगदान दिया है। यह प्रशंसनीय है कि हमारे शिक्षकों ने समय की मांग के अनुसार तकनीक को तीव्रता तथा प्रभावी ढंग से अपनाया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। वही देश और समाज आगे बढ़ता है, जहां गुरुजनों का सम्मान होता है। हमें अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की महान भारतीय परंपरा को और अधिक मजबूत बनाना है।

यह भी पढ़ें: Teachers Day 2020: उत्तराखंड की राज्यपाल मौर्य बोलीं, मां होती है अपनी संतान की पहली गुरु

chat bot
आपका साथी