एटीएस की छात्राओं ने लाखामंडल में निकाली स्वच्छता रैली

जौनसार-बावर के पर्यटन स्थल लाखामंडल को स्वच्छ बनाने के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:43 PM (IST)
एटीएस की छात्राओं ने लाखामंडल में निकाली स्वच्छता रैली
एटीएस की छात्राओं ने लाखामंडल में निकाली स्वच्छता रैली

संवाद सूत्र, त्यूणी: जौनसार-बावर के पर्यटन स्थल लाखामंडल को स्वच्छ बनाने के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की ग्रामीण छात्राओं ने स्कूल से लेकर बाजार तक जागरूकता रैली निकाली। एटीएस की छात्राओं ने सार्वजनिक मार्ग पर इधर-उधर पड़े कूड़े-कचरे को एकत्र कर उसे डस्टबीन में डाला।

बालिकाओं ने लोगों से अपने घरों के आसपास का वातावरण हमेशा साफ स्वच्छ रखने को जागरुक किया। कहा गंदगी से कई प्रकार की बीमारियां फैलती है। जिससे बचने को स्वच्छता बेहद जरूरी है। स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम जोर पकड़ रही है। स्वच्छ भारत मिशन में सहयोगी बने राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय लाखामंडल की डेढ़ सौ से अधिक छात्राओं ने पर्यटन नगरी लाखामंडल को साफ-स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य डी मिश्रा की अगुआई में एटीएस की बालिकाओं ने स्कूल से लेकर बाजार व प्राचीन शिव मंदिर तक स्वच्छता अभियान चलाया। बाजार में स्वच्छता रैली निकाल बालिकाओं ने लोगों को जागरूक किया। एटीएस की छात्राओं ने स्कूल परिसर के चारों तरफ उगी झाडियों की साफ-सफाई कर सार्वजनिक मार्ग पर इधर-उधर फैले कूड़े-कचरे को एकत्र कर उसे नष्ट कर दिया। छात्राओं ने सभी लोगों से अपने घरों के आसपास, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थल को हमेशा साफ-स्वच्छ रखने को जागरुक किया। कहा गंदगी से कई प्रकार की बीमारी होती है। जिससे बचने के लिए स्वच्छता बेहद जरुरी है। स्वच्छता से बीमारियां दूर होती है। लोगों को अपने घरों का कूड़ा-कचरा इधर-उधर फेंकने के बजाए उसे एकत्र कर जला देना चाहिए। छात्राओं ने लोगों से प्लास्टिक व पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी। कहा इससे पर्यावरण दूषित होता है। इस मौके पर जौनसार-बावर जन कल्याण विकास समिति अध्यक्ष बचना शर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सबल ¨सह, बीना जोशी, तारा राणा, राजेंद्र ¨सह, हरवेंद्र सैनी, अमर ¨सह राणा, ममता दुगल, कल्पना शर्मा व शोभा ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी