ब्यूटी एप से पलक झपकते ही बदलें अपना लुक, पढ़िए पूरी खबर

ब्यूटी एप से आप पलक झपकते ही अपने फेस फीचर मेकअप और हेयर स्टाइल बदल सकते हैं। बेहतरीन लुक के लिए अब आपको घंटो ब्यूटी पार्लर में समय बिताने की जरूरत नहीं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 09:18 AM (IST)
ब्यूटी एप से पलक झपकते ही बदलें अपना लुक, पढ़िए पूरी खबर
ब्यूटी एप से पलक झपकते ही बदलें अपना लुक, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, जेएनएन। सोशल साइट्स पर फोटो अपलोड करना किसे अच्छा नहीं लगता। तमाम लोग दिनभर में कई बार सोशल साइट्स पर अलग-अलग मूड के फोटो अपलोड करते रहते हैं, लेकिन कई बार ड्रेस या लुक ठीक न होने पर फोटो मजा किरकिरा कर देती है। ऐसे में ब्यूटी एप आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इस एप से आप पलक झपकते ही अपने फेस फीचर, मेकअप और हेयर स्टाइल बदल सकते हैं। यानी बेहतरीन लुक के लिए अब आपको घंटो ब्यूटी पार्लर में समय बिताने की जरूरत नहीं। बस मोबाइल पर कोई भी ब्यूटी एप डाउनलोड कर लीजिए और किसी भी फोटो में मनचाही तब्दीली कर उसे आकर्षक बनाइए। गूगल प्ले स्टोर पर आपको तमाम ब्यूटी एप मिल जाएंगे।

कम समय में बेहतरीन लुक

एमकेपी गर्ल्‍स कॉलेज की छात्रा उर्वशी ने बताया कि उन्हें ब्यूटी एप इसलिए पसंद है, क्योंकि वह हर समय मेकअप में नहीं रह सकतीं। ऐसे में अगर उनका सोशल मीडिया पर कोई फोटो शेयर करने का मन करता है तो वह अपने मूड के अनुसार अपने मनपसंद फिल्टर और इमोजी के साथ बेहतरीन पिक्चर क्लिक कर लेती हैं।

हेयर कलर पर पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं

पेशे से ब्यूटी एक्सपर्ट रोमा ने बताया कई बार मन होता है कि लुक चेंज करने के लिए बालों को कलर कर लें। जल्दबाजी में कई बार वह गलत हेयर कलर चुन चुकी हैं। इससे पैसे तो बर्बाद हुए ही, लुक खराब होने का पछतावा हुआ, सो अलग, लेकिन अब वह हेयर कलर के चुनाव के लिए ब्यूटी एप की मदद लेती हैं। इससे उन्हें अंदाजा मिल जाता है कि कौन-सा हेयर कलर ठीक लगेगा। इसके अलावा जब भी सोशल साइट पर अलग लुक में फोटो शेयर करने का मन होता है तो ब्यूटी एप से फोटो में बालों का कलर आदि बदल देती हैं।

यह भी पढ़ें: आधुनिक तकनीक से अपडेट हो रहे हैं इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक

एप एक फायदे अनेक

-इससे आप फोटो क्लिक करते वक्त अपनी स्किन टोन बदल सकते हैं।

-फेस फीचर में बदलाव किए जा सकते हैं।

-हेयर स्टाइल और रंग में बदलाव।

-जरूरत के अनुसार खुद को मोटा और पतला भी दिखा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दून अस्पताल में हो पागा दिल का इलाज, स्थापित होगी कार्डियक यूनिट

chat bot
आपका साथी