कुंभ से पहले बनेंगे हरिद्वार व देहरादून के राष्ट्रीय राजमार्ग

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुंभ मेले से पहले हरिद्वार-मुजफ्फरनगर और हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 09:24 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 06:15 AM (IST)
कुंभ से पहले बनेंगे हरिद्वार व देहरादून के राष्ट्रीय राजमार्ग
कुंभ से पहले बनेंगे हरिद्वार व देहरादून के राष्ट्रीय राजमार्ग

राज्य ब्यूरो, देहरादून: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुंभ मेले से पहले हरिद्वार-मुजफ्फरनगर और हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कैलाश मानसरोवर मार्ग को भी जल्द पूरा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस मार्ग का दौरा करना चाहते हैं।

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के सभी राष्ट्रीय राजमार्गो के साथ ही चारधाम परियोजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कुंभ 2021 से पहले हरिद्वार से गुजरने वाली सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने सभी सांसदों से औली को विशेष रूप से विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से औली स्विट्जरलैंड से कम नहीं है। इसे विकसित करने की दिशा में काम किया जाए।

चारधाम परियोजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने इसमें आ रही दिक्कतों को शीघ्र दूर करने के साथ ही समयबद्ध तरीके से इसका कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी सांसदों से उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुना और इनका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।

बैठक में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट, तीरथ सिंह रावत और अजय टम्टा के अलावा अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी