नन्हे-मुन्ने राधा-कृष्ण ने मोहा भक्तों का मन

2 आरएसएच 10- संवाद सूत्र, डोईवाला: डोईवाला, रानीपोखरी, भानियावाला, थानो, भोगपुर, दुधली आदि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 07:24 PM (IST)
नन्हे-मुन्ने राधा-कृष्ण ने मोहा भक्तों का मन
नन्हे-मुन्ने राधा-कृष्ण ने मोहा भक्तों का मन

2 आरएसएच 10-

संवाद सूत्र, डोईवाला: डोईवाला, रानीपोखरी, भानियावाला, थानो, भोगपुर, दुधली आदि क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।

डोईवाला के सिद्ध पीठ शक्ति भवन मंदिर डोईवाला के तत्वावधान में कान्हा राधा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डोईवाला नगर क्षेत्र के कई नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण राधा का रूप धरकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। मंदिर के व्यास पं. देवेंद्र प्रसाद नौटियाल ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भगवान श्रीकृष्ण राधा का तिलक किया। निर्णायक सुषमा आर्य, शिवम, सविता पंवार आदि की देखरेख मे राधा कृष्ण प्रतियोगिता हुई। मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. एसके जोली, उपाध्यक्ष इंद्रेश अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष गंगन नारंग, ललित ¨सघल आदि ने सभी का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर सुभाष गुप्ता, स्वदेश पाल, अनिल घई, राजेश ¨सगारी, गौरव मल्होत्रा, राजवीर खत्री, प्रदीप अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित

अठूरवाला कोटी में भी एकलव्य वेलफेयर सोसायटी द्वारा पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मुंबई की तर्ज पर युवाओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर खिताब भी जीता। अठूरवाला कोटी स्थित नमो नारायण वाटिका में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए पिरामिड के माध्यम से मटकी को फोड़कर प्रतियोगिता का खिताब जीता। इस दौरान एकलव्य वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष पुष्पा नेगी, राजवीर खत्री, दिनेश सजवाण, रजनी रतूड़ी, उषा असवाल, यशोदा, सीमा नेगी, रेखा बलूनी, पूनम नेगी, प्रदीप काला, किरण नेगी आदि श्रद्धालुओं ने कृष्ण महोत्सव का आनंद उठाया।

chat bot
आपका साथी