प्रत्याशी के साथ एसएसपी को तस्वीरें खिंचवाना पड़ा भारी

हरिद्वार जिले के भगवानपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देने के दौरान पोज देकर तस्वीर खिंचवाने की चूक एसएसपी हरिद्वार को भारी पड़ी। एसएसपी की तस्वीर को राजभवन ने संज्ञान लिया है। राजभवन के निर्देश पर गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू

By bhanuEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2015 12:20 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2015 12:29 PM (IST)
प्रत्याशी के साथ एसएसपी को तस्वीरें खिंचवाना पड़ा भारी

राज्य ब्यूरो, देहरादून। हरिद्वार जिले के भगवानपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देने के दौरान पोज देकर तस्वीर खिंचवाने की चूक एसएसपी हरिद्वार को भारी पड़ी। एसएसपी की तस्वीर को राजभवन ने संज्ञान लिया है। राजभवन के निर्देश पर गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू और एसएसपी हरिद्वार स्वीटी अग्रवाल से इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया है।
हरिद्वार जिले में गत अप्रैल माह में भगवानपुर सीट के लिए उपचुनाव हुआ था। चुनाव के नतीजे 15 अप्रैल को घोषित किए गए। इस दौरान जब विजयी प्रत्याशी ममता राकेश को प्रमाणपत्र दिया जा रहा था, उस तस्वीर में निर्वाचन अधिकारी के साथ ही एसएसपी हरिद्वार स्वीटी अग्रवाल की भी तस्वीर है। तस्वीर में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एसएसपी भी विजय प्रत्याशी को प्रमाणपत्र दे रही हैं।
इस तस्वीर का संज्ञान लेते हुए राजभवन ने इस संबंध में शासन से स्पष्टीकरण तलब किया था। इस पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो राजभवन की ओर से फिर से एक रिमाइंडर भेजा गया। इस पर शासन ने एसएसपी हरिद्वार से स्पष्टीकरण मांगा है। उनसे यह पूछा गया है कि किसी विजयी प्रत्याशी के साथ इस प्रकार तस्वीर खिंचवाना कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन क्यों नहीं माना जाए। इसके अलावा डीजीपी से भी अधिकारियों के इस रवैये पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
पढ़ें- शासन ने पूछा, पंगा हुआ कैसे?

chat bot
आपका साथी