मुख्यमंत्री ने की राजजात में व्यवस्था की समीक्षा

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:02 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने की राजजात में व्यवस्था की समीक्षा

राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने श्री नंदादेवी राजजात में व्यवस्थाओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाण से आगे की यात्रा का जिम्मा एसडीआरएफ को दिया गया है। ऐसे में यहां की व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने यात्रियों के खाने व रहने का उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को यात्रियों को गांवों में रूकने के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग पर हैलीकाप्टर की व्यवस्था पहले से ही रखने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग हो सके। इससे पूर्व उन्होंने बीजापुर में दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना।

बैठक में मुख्य सचिव सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा व डीआइजी संजय गुंज्याल समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी