सामरिक दृष्टि से तैयार होंगे उत्तराखंड के दोनों एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा विस्तार

जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। इसके लिए इनका विस्तार अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार किया जाएगा। सीमांत क्षेत्र होने के कारण सामरिक दृष्टि से भी इन्हें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाने की दिशा कदम उठाया जा रहा है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 07:49 AM (IST)
सामरिक दृष्टि से तैयार होंगे उत्तराखंड के दोनों एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा विस्तार
सामरिक दृष्टि से तैयार होंगे उत्तराखंड के दोनों एयरपोर्ट।

देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड के जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। इसके लिए इनका विस्तार अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार किया जाएगा। सीमांत क्षेत्र होने के कारण सामरिक दृष्टि से भी इन्हें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाने की दिशा कदम उठाया जा रहा है। इतना ही नहीं जौलीग्रांट में हवाई जहाजों की नाइट पार्किंग भी बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। इससे न केवल राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्रदेश सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। 

शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप खरोला ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट का अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विस्तार और प्रदेश में हेलीपोर्ट के निर्माण से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तार और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किए जाने के बाद वहां हवाई जहाजों की नाइट पार्किंग की भी व्यवस्था हो सकती है। 

उन्होंने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डे को भी ग्रीन फील्ड एयर पोर्ट बनाने की दिशा में भी सरकार ने प्रभावी पहल की है। इसके लिए आवश्यक भूमि भी उपलब्ध करा दी है। यहां से भी अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा के संचालन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में हवाई सेवाओं की नितांत आवश्यकता बनी रहती हैं। इस दिशा में राज्य सरकार ने प्रभावी कार्ययोजना भी तैयार की है। 

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में उड़ान सेवा को नहीं लगे पंख, जानिए क्‍या है इसकी वजह

इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव ने प्रदेश सरकार को हवाई सेवाओं के विस्तार में सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि विभाग जौलीग्रांट हवाई अड्डे का कार्य तेजी से कर रहा है। प्रथम चरण में लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। इस दौरान सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Good News: देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इन चार शहरों के लिए शुरू होंगी हवाई सेवा

chat bot
आपका साथी