फेरबदल को बहुगुणा खेमे ने बढ़ाया दबाव

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 01:01 AM (IST)
फेरबदल को बहुगुणा  खेमे ने बढ़ाया दबाव

राज्य ब्यूरो, देहरादून

मुख्यमंत्री हरीश रावत मंत्रिमंडल में फेरबदल से भले ही इन्कार कर रहे हों, पार्टी के भीतर दूसरा खेमा इस मामले में समझौते के मूड में नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने एक बार फिर मंत्रिमंडल में बदलाव की पैरवी कर मुख्यमंत्री पर दबाव बढ़ा दिया है। इससे सूबे की सियासत गरमाने के आसार हैं।

बीते शनिवार को नई दिल्ली से दून पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा टिहरी और उत्तरकाशी जिलों के दौरे पर हैं। टिहरी संसदीय क्षेत्र के दौरे के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बढ़ाने का मौका नहीं चूक रहे। राज्य मंत्रिमंडल में गुटीय संतुलन को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत पर पार्टी के भीतर दूसरे खेमों का दबाव बना हुआ है। बीते दिनों मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल में किसी भी तरह बदलाव के अंदेशे को खारिज तो किया ही, पीडीएफ को खासी राहत दी थी। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा ने फिर साफ कर दिया है कि इस मुद्दे पर ज्यादा देर तक समझौता शायद ही किया जाए। लिहाजा वह इस काम को प्राथमिकता के साथ अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश में जुट गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि इस मुद्दे पर वह पार्टी हाईकमान से भी वार्ता कर चुके हैं। बहुगुणा के तेवर देखते हुए इस मामले में एक बार फिर सूबे की सियासत गरमाने का अंदेशा है।

chat bot
आपका साथी