भरा जाएगा अनुसूचित जाति व जनजाति का बैकलॉग

शासन ने सरकारी सेवा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग के पदों को प्राथमिकता से भरने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:15 AM (IST)
भरा जाएगा अनुसूचित जाति व जनजाति का बैकलॉग
भरा जाएगा अनुसूचित जाति व जनजाति का बैकलॉग

राज्य ब्यूरो, देहरादून: शासन ने सरकारी सेवा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग के पदों को प्राथमिकता से भरने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में इस समय अनुसूचित जाति व जनजाति की सीधी पदों के पद रिक्त चल रहे हैं। समय-समय पर इन पदों को भरने की मांग उठती रही है। शासन द्वारा भी इस संबंध में विभागों से जानकारी मंगाई जाती है। अब शासन ने एक बार फिर सभी विभागों को बैकलॉग के पद भरने को कहा है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लोक सेवा की परिधि के अंतर्गत अथवा बाहर जो भी पद सीधी भर्ती के लिए बैकलॉग हैं, वहां इसे पूर्ण करने के लिए अधियाचन जल्द भेजे जाएं। पदों की गणना कर इन्हें विज्ञापित किया जाए। जिन पदों को विज्ञापित किया जा चुका है,उन पर चयन की कार्यवाही शीघ्रता से की जाए।

chat bot
आपका साथी