एटीएम बदलकर निकाले 96 हजार रुपये

थाना प्रेमनगर क्षेत्र में ठगों ने एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर खाते से 96 हजार रुपये निकाल लिए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Edited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 05:15 PM (IST)
एटीएम बदलकर निकाले 96 हजार रुपये
एटीएम बदलकर निकाले 96 हजार रुपये
जागरण संवाददाता, देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र में ठगों ने एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर खाते से 96 हजार रुपये निकाल लिए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ प्रेमनगर मुकेश त्यागी ने बताया कि बृजमोहन पैन्यूली पुत्र पुरुषोत्तम पैन्यूली निवासी देवीपुर ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर विभिन्न एटीएम से 96 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल में मैसेज अलर्ट न होने के कारण इसकी जानकारी उन्हें तब मिली जब वह बैंक में पासबुक अपडेट करने गए। बैंक से जानकारी मिली कि रुपये 29 अप्रैल से 15 मई के बीच निकाले गए हैं। बताया कि तहरीर के बाद जांच शुरू कर दी है। ------ एटीएम क्लोन कर निकाले 55 हजार देहरादून: एटीएम फ्रॉड का एक और मामला कोतवाली पटेलनगर में दर्ज हुआ है। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति की ओर से एटीएम क्लोन कर थत्यूड़ निवासी एक व्यक्ति के खाते से अलग-अलग तिथियों में 55 हजार रुपये निकाल लिए गए। कोतवाली पटेलनगर प्रभारी इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पीड़ित गोकुल देव निवासी थत्यूड ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से अलग-अलग तिथियों में 55 हजार रुपये निकाल लिए। इसकी तहरीर उन्होंने संबंधित क्षेत्र के थाने में दी थी। जांच में पता चला कि रुपये दून के कारगी चौक स्थित एटीएम से निकाले गए हैं। जबकि न तो वह इस दौरान दून आए और न उन्होंने किसी से अपना एटीएम कार्ड डिटेल शेयर की। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले संबंधित थाना क्षेत्र से पटेलनगर स्थानांतरित किया गया। जांच की जा रही है।
chat bot
आपका साथी