कैलास यात्रियों को 50 हजार रुपये अनुदान

कैलास मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले उत्तराखंड के यात्रियों के लिए खुशखबरी। राज्य सरकार अपने यात्रियों को यात्रा पर जाने के लिए 25 हजार रुपये के बजाय 50 हजार रुपये अनुदान देगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:18 PM (IST)
कैलास यात्रियों को 50 हजार रुपये अनुदान
कैलास यात्रियों को 50 हजार रुपये अनुदान

राज्य ब्यूरो, देहरादून

कैलास मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले उत्तराखंड के यात्रियों के लिए खुशखबरी। राज्य सरकार अपने यात्रियों को यात्रा पर जाने के लिए 25 हजार रुपये के बजाय 50 हजार रुपये अनुदान देगी।

विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यह घोषणा की। जीना ने नियम-105 के प्रस्ताव पेश करते हुए प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली कैलास मानसरोवर यात्रा में अन्य प्रदेशों की भांति उत्तराखंड के निवासियों की सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रदेशवासियों को यह यात्रा निश्शुल्क कराने पर विचार करने का अनुरोध सरकार से किया था। प्रस्ताव के समर्थन में उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश, राजस्थान व गुजरात समेत तमाम राज्य कैलास-मानसरोवर यात्रियों को अनुदान के रूप में एक लाख से अधिक धनराशि मुहैया करा रहे हैं। उत्तराखंड से होकर गुजरने वाली इस यात्रा के लिए राज्य सरकार को भी अपने यात्रियों को मुफ्त यात्रा का बंदोबस्त करना चाहिए।

जवाब में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उक्त यात्रा के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से लिए जाने वाले 35 हजार रुपये शुल्क को माफ करने की बात कही़ तो सदस्य से इससे संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए अनुदान राशि बढ़ाई जानी चाहिए। पर्यटन मंत्री ने पहले से दी जा रही 25 हजार रुपये की अनुदान राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने की घोषणा की। इस जवाब के बाद सदस्य ने उक्त प्रस्ताव वापस ले लिया।

chat bot
आपका साथी