सेना में अफसर बने सोहन का अभिनंदन

संवाद सूत्र रायवाला: ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े रायवाला के गौहरीमाफी निवासी सोहन नौटिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 10:13 PM (IST)
सेना में अफसर बने सोहन का अभिनंदन
सेना में अफसर बने सोहन का अभिनंदन

संवाद सूत्र रायवाला:

ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े रायवाला के गौहरीमाफी निवासी सोहन नौटियाल ने कमीशन के जरिये थल सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को गांव आगमन पर ग्रामीणों ने उसका भव्य अभिनंदन किया।

सोहन के अफसर बनकर गांव आने की खबर लगते ही ग्रामीण उसके स्वागत के लिए आनंदमयी स्कूल के पास एकत्र हो गए। फूल मालाओं से अभिनंदन किया और बैंड बाजे के साथ घर तक लाए। इस दौरान युवक मंगल दल के अध्यक्ष दिनेश रावत, लोकतांत्रिक मंच के अध्यक्ष डॉ. शक्ति शैल कपरवाण, युवा शक्ति जनजागरण समिति के अध्यक्ष विनोद रावत, ग्राम प्रधान सरिता रतूड़ी, पूर्व ग्राम प्रधान संजय पोखरियाल समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लेफ्टिनेंट सोहन व उनकी माता निर्मला नौटियाल, पत्नी उमा नौटियाल का अभिनंदन किया। मौके पर संजय भंडारी, नीतीश उनियाल, रोहित नौटियाल, रक्षा अवस्थी, विशनदेवी भंडारी, रक्षा अवस्थी, धनेश्वरी पैन्यूली, मीनाक्षी कंडवाल, शोभा बडोला आदि मौजूद रहे। पिता भी रहे सेना में

लेफ्टिनेंट सोहन के पिता अजय नौटियाल गढ़वाल रायफल में नायक पद पर रहे। सेवनिवृत्ति के बाद बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया। माता निर्मला नौटियाल व पत्नी उमा नौटियाल गृहिणी हैं। छोटा भाई रोहित अध्ययनरत है जबकि दूसरा भाई रजनीश उत्तराखंड पुलिस में है। बड़ी बहन रश्मि नौटियाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में कार्यरत है जबकि दूसरी बहन रिया बीएससी एग्रीकल्चरल की स्टूडेंट है। लेफ्टिनेंट सोहन के मुताबिक उनकी माता व स्वर्गीय पिता के आशीर्वाद से वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

सेना में रहकर हासिल किया मुकाम

इस मुकाम तक पहुंचने से पहले सोहन भारतीय सेना के सिग्नल कोर में बरेली ने तैनात रहे। सेना की कठिन नौकरी के साथ ही उन्होंने कमीशन की तैयारी भी की। ऑफिसर्स ट्रेनिंग ऐकेडमी गया, बिहार से उन्होंने एक वर्ष का प्रशिक्षण पाया। बीते नौ जून को पा¨सग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद ने सोहन नौटियाल को लेफ्टिनेंट रैंक का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। युवाओं को करेंगे मदद

लेफ्टिनेंट सोहन नौटियाल ने जागरण को बताया कि अधिकांश युवा सैनिक पद पर चयनित होने के बाद आगे की तैयारी करना छोड़ देते हैं। यह सही नहीं है। अफसर बनना चुनौती पूर्ण जरूर है लेकिन असंभव नहीं। अपने अंदर मजबूत इच्छा शक्ति हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस काम में वह क्षेत्र के युवाओं को मार्गदर्शन व मदद करेंगे।

-----------------------

मेरी जानकारी में सोहन नौटियाल पूरे रायवाला क्षेत्र का पहला युवा है, जो ग्रामीण परिवेश से भारतीय सेना में अफसर बना। सोहन की उपलब्धि से हम सबका मान बढ़ा है। इससे क्षेत्र के अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

- सरिता रतूड़ी, ग्राम प्रधान गौहरीमाफी, रायवाला।

chat bot
आपका साथी