माउंटेन साइकि¨लग के साथ आर्मी एडवेंचर कप का आगाज

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: सेना में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और जवानों में अपने लक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 07:05 PM (IST)
माउंटेन साइकि¨लग के साथ आर्मी एडवेंचर कप का आगाज
माउंटेन साइकि¨लग के साथ आर्मी एडवेंचर कप का आगाज

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: सेना में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और जवानों में अपने लक्ष्य को पाने के लिए जूझने की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित आर्मी एडवेंचर चैलेंज कप-2018 का माउंटेन साइकि¨लग के साथ आगाज हो गया है। पांच दिवसीय आर्मी एडवेंचर चैलेंज कप में भारतीय थल सेना सहित वायु सेना, नौसेना, भारतीय तट रक्षक बल, बीएसएफ व आइटीबीपी की 11 टीमें शिरकत कर रही हैं।

सोमवार को तड़के ऋषिकेश-चीला कैनाल रोड पर बीन नदी के समीप लेफ्टिनेंट जनरल सेना मैडल हरीश ठुकराल ने माउंटेन साइकि¨लग के लिए टीमों को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए आर्मी एडवेंचर चैलेंज कप-2018 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना न सिर्फ रणक्षेत्र में, बल्कि हर मोर्चे पर अपनी सार्थकता सिद्ध करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं हमें जीवन में परिस्थितियों से जूझने और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती हैं। इस एडवेंचर कप का आयोजन आर्मी एक्वा नोडल सेंटर रायवाला की ओर से किया जा रहा है। छठी माउंटेन आर्टी ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर जीवीएस रेड्डी ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय सेना के विभिन्न कमानों की छह टीमों के अलावा भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय तट रक्षक बल, बीएसएफ व आइटीबीपी की एक-एक टीमें शिरकत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पहले चरण में 14 किलोमीटर की माउंटेन साइकि¨लग, दूसरे चरण में 12 किलोमीटर हिल र¨नग व तीसरे चरण में 16 किलोमीटर की व्हाइट वाटर रा¨फ्टग स्पर्धाएं शामिल की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 17 नवंबर को आर्मी कैंट रायवाला में किया जाएगा। इस अवसर पर कर्नल अमन अबरोल, डिप्टी कमांडेंट सुनीत खालन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी