उत्तराखंड की आन्या मेन ड्रा से एक कदम दूर

जागरण संवाददाता, देहरादून: 14 साल की शटलर दून की आन्या चौहान ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बै

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Feb 2018 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 14 Feb 2018 03:01 AM (IST)
उत्तराखंड की आन्या मेन ड्रा से एक कदम दूर
उत्तराखंड की आन्या मेन ड्रा से एक कदम दूर

जागरण संवाददाता, देहरादून: 14 साल की शटलर दून की आन्या चौहान ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने से बड़ी उम्र की खिलाड़ियों को टक्कर दे रही हैं। मेन ड्रा में प्रवेश करने से वे महज एक कदम दूर हैं। वहीं, क्वालिफाइंग दौर में दून की ही युक्ति बाली ने जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

मंगलवार को शुरू हुए टूर्नामेंट के पहले दिन क्वालिफाइंग दौर के मुकाबले खेले गए। आन्या चौहान ने महिला एकल वर्ग में अपने पहले मैच में हरियाणा की निशु को 15-10, 15-10 और दूसरे राउंड में दिल्ली की दीपशिखा सिंह को 15-11, 15-13 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को यदि आन्या तीसरा मैच जीत जाती हैं तो वे मेन ड्रा में प्रवेश कर जाएंगी। इनके अलावा महिला एकल वर्ग में चंडीगढ़ की कंवलजीत कौर ने राजस्थान की मेघा कुमारी को 15-5, 15-4, उत्तराखंड की जयंतिका ने दिल्ली की मीनल को 10-15, 15-14, 15-14, हरियाणा की आयुषी सिंह ने तमिलनाडु की लक्ष्मी को 15-13, 15-11, हिमाचल प्रदेश की एंजलिका ने यूपी की सारस्वत को 15-8, 15-11 से पराजित किया। पुरुष एकल वर्ग में राजस्थान के धैर्य सेंगवा ने उत्तराखंड के अमृतपाल सिंह को 13-15, 15-8, 15-8, दिल्ली के लक्षदीप तेवतिया ने महाराष्ट्र के निखिल पांडे को 15-5, 15-8, उत्तराखंड के हिमांशु केडियाल ने कर्नाटक के अभय एम पाल को 15-11, 15-8, दिल्ली के वासु एसएफ ने हरियाणा के नितेश यादव को 15-11, 15-9 से हराया। इसके अलावा राजस्थान के नाजिश खान ने उत्तराखंड के अरविंद सिंह को 15-8, 15-8, हिमाचल प्रदेश के सक्षम अवस्थी ने गुजरात के जीत सिंह भाटिया को 15-12, 15-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

युगल वर्ग के नतीजे

महिला युगल वर्ग में हरियाणा की निक्की व मुशी की जोड़ी हिमाचल की कीर्ति व उत्तराखंड की नीरू की जोड़ी को 15-9, 13-15, 15-12, दिल्ली की खुशी गुप्ता व नीतू ने हरियाणा की मुस्कान व राशि की जोड़ी को 11-15, 15-7, 15-6, उत्तराखंड की युक्ति बाली व नेहा की जोड़ी ने राजस्थान की मेघा व नेहा की जोड़ी को 15-6, 11-15, 15-11 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। मिश्रित युगल वर्ग में यूपी के अजय यादव व झारखंड के मृणालिनी की जोड़ी ने गोवा के प्रतीक व यूपी की पार्सा नक्वी की जोड़ी को 15-11, 15-9 से हराया।

chat bot
आपका साथी