बेहतर यातायात सुविधा से जुड़ेगें सभी गांव: पुंडीर

संवाद सहयोगी, विकासनगर: मंगलवार को सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने राजावाला में चौपाल लगाई। मौके पर वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 07:37 PM (IST)
बेहतर यातायात सुविधा से जुड़ेगें सभी गांव: पुंडीर
बेहतर यातायात सुविधा से जुड़ेगें सभी गांव: पुंडीर

संवाद सहयोगी, विकासनगर: मंगलवार को सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने राजावाला में चौपाल लगाई। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही राजावाला चौक से पौड़वाला तक बनने वाले दो किमी संपर्क मार्ग का शिलान्यास भी किया।

विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि प्रत्येक गांव और बस्ती को बेहतर यातायात सुविधा से जोड़ना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए जिन गांवों में वन कानून आड़े आ रहे हैं, वहां वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से भूमि हस्तांतरण का प्रयास किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि बेहतर यातायात सुविधा से ही प्रत्येक गांव का समावेशी विकास संभव है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता देना है। कहा कि प्रत्येक गांव को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने इसके लिए ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की। कहा कि गांवों में विकास की योजनाएं लागू करने में बेवजह राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही सामूहिक हित के लिए निजी स्वार्थ को भी छोड़ने की बात कही। मौके पर आयोजित चौपाल में विधायक ने अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही गांवों में संपर्क मार्ग, पेयजल लाइन व बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त होने पर चौबीस घंटे में सुधारीकरण कार्य शुरु करवाने की बात कही। इस अवसर पर लोनिवि की सहायक अभियंता उषा भंडारी, एमएमएस पुंडीर, पीसी पंत, सुखदेव फर्सवाण, यशपाल नेगी, र¨वद्र रमोला, कविता क्षेत्री, बल बहादुर थापा, विजयपाल सैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी