एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के अब 14 जनवरी तक पंजीकरण

एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले जहा प्रक्रिया तीन जनवरी को समाप्त होनी थी, अब अभ्यार्थी 14 जनवरी की शाम पाच बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 25 व 26 मई को होगा। जिसके जरिए देशभर के 15 एम्स में एमबीबीएस में दाखिला दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 06:48 PM (IST)
एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के अब 14 जनवरी तक पंजीकरण
एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के अब 14 जनवरी तक पंजीकरण

जागरण संवाददाता, देहरादून: एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले जहा प्रक्रिया तीन जनवरी को समाप्त होनी थी, अब अभ्यार्थी 14 जनवरी की शाम पाच बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 25 व 26 मई को होगा। जिसके जरिए देशभर के 15 एम्स में एमबीबीएस में दाखिला दिया जाएगा।

बलूनी क्लासेज के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि 14 जनवरी शाम पाच आवेदन प्रक्रिया थम जाएगी। जिसके बाद 16 जनवरी को आवेदन का स्टेटस वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। फाइनल स्टेटस अपलोड होने के बाद रजिस्ट्रेशन कर चुके आवेदकों को आवेदन में गलती सुधारने का मौका मिलेगा। वह 17 से 22 जनवरी तक आवेदनों में हुई त्रुटियों में सुधार कर सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 जनवरी को आवेदन की स्वीकार्यता व अस्वीकार्यता की स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

जारी होगा विशेष कोड

बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद 29 जनवरी को एम्स का आधिकारिक प्रोस्पेक्टस जारी किया जाएगा। इसी दिन परीक्षार्थियों का विशेष व्यक्तिगत कोड भी जनरेट किया जाएगा। यह कोड आवेदन स्वीकार होने पर ही जारी किया जाएगा। यह प्रक्रिया 29 जनवरी से 17 फरवरी शाम पाच बजे तक चलेगी। इसके बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन के तहत 21 फरवरी से 12 मार्च तक फीस भुगतान और केंद्र चुनने का मौका मिलेगा। 15 मई को परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

दो दिन होगी परीक्षा

एम्स परीक्षा के लिए 25 मई शनिवार और 26 मई रविवार को देश के विभिन्न शहरों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में पूरी होगी। दोनों दिन पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे शुरू होकर शाम 6:30 बजे संपन्न होगी।

छह नए एम्स संस्थान जुड़े

इस बार छह नए एम्स और जुड़े हैं। यानी इनकी संख्या अब बढ़कर 15 हो गई है। अभी देश के नौ एम्स में एमबीबीएस की 800 सीटें हैं। नए एम्स शुरू होने पर सीटों की संख्या 1200 के आसपास पहुंच गई है। जिसके बाद एम्स से एमबीबीएस करने के इच्छुक युवाओं के पास ज्यादा अवसर होंगे। एम्स 2019 प्रवेश परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को इस बार एम्स दिल्ली, भटिंडा, भोपाल, भुवनेश्वर, देवगढ़, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, मंगलागिरी, नागपुर, पटना, रायपुर, रायबरेली, ऋषिकेश व तेलंगाना की में दाखिला मिलेगा।

chat bot
आपका साथी