पुलिस को चकमा दे कोर्ट परिसर से भागा आरोपित, छह घंटे बाद गिरफ्तार Dehradun News

खुखरी के साथ पकड़ा गया आरोपित कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने छह घंटे बाद उसे वसंत विहार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर खाला से गिरफ्तार कर लिया।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 01:11 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 01:11 PM (IST)
पुलिस को चकमा दे कोर्ट परिसर से भागा आरोपित, छह घंटे बाद गिरफ्तार Dehradun News
पुलिस को चकमा दे कोर्ट परिसर से भागा आरोपित, छह घंटे बाद गिरफ्तार Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। खुखरी के साथ पकड़ा गया आरोपित कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। यह जानकारी मिलते ही डीआइजी ने सभी रूटों पर चेकिंग के निर्देश देते हुए बैरियर सील करा दिए। आखिरकार पुलिस ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आरोपित को वसंत विहार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर खाला से गिरफ्तार कर लिया।

शानू निवासी सीमाद्वार को पुलिस ने खुखरी के साथ पकड़ा था। उसे लक्खीबाग चौकी के सिपाही नवीन कुमार और होमगार्ड रामकुमार दालत में पेश करने के लिए पहुंचे थे। न्यायालय परिसर में काफी भीड़ थी। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपित ने सिपाही को धक्का देकर हाथ छुड़ा लिया और भाग निकला। 

घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी गई। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने तत्काल जिले की सभी सीमाओं को सील करवा दिया। प्रत्येक थाने में वाट्सएप के माध्यम से आरोपित की फोटो भिजवाकर चेकिंग के आदेश दिए। सभी बैरियरों के साथ चीता पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक होटल, ढाबा, गली-मोहल्लों एवं संभावित स्थानों पर चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। 

इसके बाद एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में थानावार अलग-अलग टीमों का गठन कर ऑटो, रिक्शा, सिटी बस, विक्रम समेत सभी प्रकार के सवारी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। इसी बीच पता चला कि आरोपित को शास्त्रीनगर खाला क्षेत्र में देखा गया है। सीओ सिटी शेखर सुयाल के नेतृत्व में थाना वसंत विहार और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शास्त्रीनगर में छिपे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

शहर कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित शानू को पूर्व में भी थाना वसंत विहार और पटेलनगर कोतवाली थाने से एनडीपीएस के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपित नशे का आदी है। सिपाही नवीन कुमार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: 32 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया हत्या का सजायाफ्ता कैदी Haridwar News

बाहर भागने की फिराक में था आरोपित

पुलिस के मुताबिक आरोपित शानू ट्रक में बैठकर जिले की सीमा से बाहर भागने की फिराक में था। वह कोर्ट परिसर से निकलकर गलियों से होते हुए वसंत विहार क्षेत्र तक पहुंच गया था। पुलिस चेकिंग कड़ी होने के कारण उसे भागने का मौका नहीं मिला। वह शास्त्रीनगर खाला में रात होने का इंतजार कर रहा था।

यह भी पढ़ें: प्रिंटिंग मैनेजर की मौत मामले में कंपनी मालिक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा

chat bot
आपका साथी