परचून की आड़ में मादक पदार्थ बेचता मिला दुकानदार

विकासनगर सहसपुर थाने की पुलिस ने धर्मावाला चौक पर चेकिग के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी करते एक युवक ाके गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jan 2022 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jan 2022 08:22 PM (IST)
परचून की आड़ में मादक पदार्थ बेचता मिला दुकानदार
परचून की आड़ में मादक पदार्थ बेचता मिला दुकानदार

जागरण संवाददाता, विकासनगर: सहसपुर थाने की पुलिस ने धर्मावाला चौक पर चेकिग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी में बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 10 ग्राम स्मैक, 10 किलो डोडा पोस्त, चार किलो डोडा पाउडर बरामद किया गया। आरोपित इस भारी मात्रा में मादक पदार्थ को मिर्जापुर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश से लाया था। गांव में परचून की दुकान की आड़ में मादक पदार्थ बेचते आरोपित के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के ²ष्टिगत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सहसपुर थाने की पुलिस जगह-जगह चेकिग कर रही है। शनिवार की रात में धर्मावाला चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार टीम के साथ दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सहारनपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोककर पूछताछ की। बाइक सवार ने ढालीपुर में परचून की दुकान होने की बात कही और बाइक पर रखे सामान को दुकान का बताया, लेकिन शक होने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ मिले। पुलिस ने आरोपित साजिद निवासी ग्राम ढालीपुर विकासनगर के पास से बरामद मादक पदार्थ और 8540 रुपये जब्त कर लिए। आरोपित की बाइक को सीज कर दी। थानाध्यक्ष सहसपुर विनोद सिंह राणा के अनुसार आरोपित साजिद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ढालीपुर में परचून की दुकान करता है। दुकान का सामान लेने के साथ ही व मिर्जापुर में चाय की दुकान के पास एक व्यक्ति से मादक पदार्थ खरीदकर लाया था। ट्रक, डंपर के चालक डोडा पोस्त उससे खरीदकर ले जाते थे। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। अन्य थानों से आरोपित का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी