सरकार को बदनाम करने की साजिश होगी नाकामयाब: मधु

संवाद सूत्र कालसी भाजपा कालसी मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:53 PM (IST)
सरकार को बदनाम करने की साजिश होगी नाकामयाब: मधु
सरकार को बदनाम करने की साजिश होगी नाकामयाब: मधु

संवाद सूत्र, कालसी: भाजपा कालसी मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कार्यकत्र्ताओं से पार्टी संगठन की मजबूती के लिए संकल्पित भाव से कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों को लेकर सतत प्रयत्नशील है। कहा कि प्रदेश सरकार को बदनाम करने की विपक्षी दलों की साजिश किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दी जाएगी।

प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जन समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ गलत सोच रखने वाले मुख्यमंत्री व सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। ऐसी किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकत्र्ता पार्टी संगठन के लिए समर्पित होकर काम करें। जिससे आने वाले समय में पार्टी संगठन की ताकत और अधिक बढ़ सके। इस दौरान उपस्थित रहे प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने संघ की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ राष्ट्रवाद व देशभक्ति का संदेश देता है। प्रशिक्षण शिविर से व्यक्ति की सोच व व्यवहार को बदलने में सहायता मिलती है। उन्होंने आज के समय में सोशल मीडिया की सार्थकता पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य गीता चौहान, ज्येष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान, कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल, विरेंद्र चौहान, रविद्र चौहान, शूरवीर तोमर, कुंदन सिंह चौहान, प्रदीप वर्मा, जीतराम शर्मा, मदन नेगी, कृष्णा चौहान, रुचि चौहान, नीतू प्रसाद, चंद्र विजय, उमेश शर्मा, दाताराम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी