दून में 431 ने दी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा

जागरण संवाददाता, देहरादून: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल में दाखिले के लिए रविवार को ऑल इंि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 08 Jan 2018 03:01 AM (IST)
दून में 431 ने दी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा
दून में 431 ने दी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा

जागरण संवाददाता, देहरादून: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल में दाखिले के लिए रविवार को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया। दून में 431 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की ओर से उत्तराखंड और यूपी के 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। उत्तराखंड के देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रुद्रपुर, रुड़की, श्रीनगर, घोड़ाखाल और कोटद्वार और यूपी के बरेली, गोरखपुर और लखनऊ में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। देहरादून में राजपुर रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 431 छात्रों ने परीक्षा दी। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए कुल 378 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें 329 ने परीक्षा दी। नवीं में प्रवेश के लिए 121 ने आवेदन किया था, जिसमें 19 गैरहाजिर रहे। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में आठ हजार से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी है। सैनिक स्कूल घोड़खाल में कक्षा छह में कुल 65 और कक्षा नौ में बीस सीटों पर प्रवेश होना है।

chat bot
आपका साथी