पुलिस महकमे में नए साल में 59 कार्मिकों को पदोन्नति का तोहफा

पुलिस महकमे में नए साल पर कार्मिकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। पुलिस महानिदेशक ने 59 कार्मिकों की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। पीएसी में करीब 20 साल बाद कार्मिकों को पदोन्नति की सौगात मिली है।

By Sunil Singh NegiEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 10:56 AM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 10:56 AM (IST)
पुलिस महकमे में नए साल में 59 कार्मिकों को पदोन्नति का तोहफा
पुलिस महकमे में नए साल पर कार्मिकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। पुलिस महकमे में नए साल पर कार्मिकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। पुलिस महानिदेशक ने 59 कार्मिकों की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। पीएसी में करीब 20 साल बाद कार्मिकों को पदोन्नति की सौगात मिली है। पुलिस विभाग में 59 उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस, यातायात, प्लाटून कमांडर को दलनायक के पद पर पदोन्नत किया गया है। 

पदोन्नति पाने वालों में नरेश चंद्र जखमोला, जहीर अहमद, गणोश लाल, मोहन लाल, बालम सिंह, सुरेश कुमार, वीरेंद्र सिंह कठैत, विनोद कुमार, गोपाल सिंह बिष्ट, रामप्रकाश भट्ट, गणोश सिंह हरडिया, मुकेश दास, खुशाल सिंह रावत, उमादत्त सेमवाल, राजेंद्र प्रसाद, रतनमणी सेमवाल, अजय कुमार, प्रताप सिंह नेगी, अमित कुमार, सुकरू लाल, हीरा सिंह जलाल, रणवीर सिंह, गजेंद्र सिंह परवाल, देवेंद्र सिंह नेगी, जयकृत सिंह, रवेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, देव सिंह मेहरा, राजेंद्र सिंह नेगी, कैलाश चंद्र शर्मा, दिनेश चंद्र उपाध्याय, रमेश चंद्र भट्ट, श्याम लाल, प्रताप सिंह तोमर, हरक सिंह राणा, सैनपाल सिंह, पीतांबर भट्ट, योगेंद्र देव, अनुराग कुमार, अमित कुमार चौहान, शिवराज सिंह बिष्ट, प्रमोद कुमार रावत, ललिता नेगी, प्रवीण आलोक, अनिरुद्ध सिंह, राजेंद्र नाथ, जगदंबा प्रसाद, अनीता गैरोला, नरेश कुमार सिंह, मंजरी नेगी, अविनाश चौधरी, संदीप सिंह नेगी, संदीप तोमर, ललित मोहन सिंह बोरा, नीरज कुमार, कविता रावत, संजय रौथाण, राध थापा और शंकर मणी सेमवाल शामिल हैं।

--------------------- 

एमडीडीए ने तैयार किया हाईराइज जोन का बायलॉज

दून में 30 मीटर से अधिक ऊंचाई के भवनों के निर्माण के लिए विभिन्न मैदानी स्थलों पर हाईराइज जोन तय किए गए हैं। अब हाईराइज बिल्डिंग की राह आसान करने के लिए बिल्डिंग बायलॉज भी तैयार कर दिए गए हैं। बायलॉज को गुरुवार को शासन को भेज दिया जाएगा। इसके बाद इसे राज्य कैबिनेट की बैठक में रखकर स्वीकृति प्रदान कराई जाएगी।

एमडीडीए उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान के मुताबिक हाई राइज जोन के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में नौ मीटर व मैदानी क्षेत्रों में 30 मीटर से अधिक ऊंचाई के भवनों का निर्माण किया जा सकता है। हालांकि, जिलों की भौगोलिक स्थिति के मुताबिक अधिकतम ऊंचाई के मानक पृथक होंगे। एमडीडीए ने देहरादून में हाईराइज बिल्डिंग निर्माण के लिए बायलॉज तैयार किया है। रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए पड़ रही बायलॉज की जरूरत: एमडीडीए उपाध्यक्ष चौहान के मुताबिक, दून रेलवे स्टेशन की आधुनिकीकरण योजना के तहत तीन हाईराइज टावरों का निर्माण किया जाना है। इनमें एक टावर 8.8 मीटर, दूसरा 56 और तीसरा 45 मीटर ऊंचाई का होगा। 

यह भी पढ़ें-उत्‍तराखंड में नववर्ष पर पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी का तोहफा

chat bot
आपका साथी