दिसंबर तक 4 जी कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे सभी डिग्री कॉलेज

प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों में 4जी कनेक्टिविटी सुविधा देने की शुरुआत आठ नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 09:38 PM (IST)
दिसंबर तक 4 जी कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे सभी डिग्री कॉलेज
दिसंबर तक 4 जी कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे सभी डिग्री कॉलेज

राज्य ब्यूरो, देहरादून

प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों में 4जी कनेक्टिविटी सुविधा देने की शुरुआत आठ नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। आगामी दिसंबर तक प्रदेश के सभी 105 राजकीय महाविद्यालयों में 4जी कनेक्टीविटी उपलब्ध करा दी जाएगी।

विधानसभा स्थित कक्ष में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकारी डिग्री कॉलेजों में इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराने की मुहिम शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज, डोईवाला से 4जी कनेक्टिविटी की शुरुआत करेंगे। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के दो-दो सरकारी डिग्री कॉलेजों में एक साथ 4जी कनेक्टिविटी प्रारंभ होगी।

गढ़वाल मंडल में डोईवाला के अलावा राजकीय डिग्री कॉलेज चकराता, कुमाऊं मंडल में राजकीय डिग्री कॉलेज कोटाबाग (नैनीताल) और राजकीय डिग्री कॉलेज गरुड़ (बागेश्वर) शामिल हैं। विभागीय मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सोमवार को 4जी कनेक्टिविटी को लेकर उच्च शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कार्यदायी संस्था रिलायंस जियो के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में डॉ रावत ने कहा कि कॉलेजों में इंटरनेट कनेक्टिविटी का काम तेजी से पूरा किया जाना चाहिए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नेटवर्किंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। दिसंबर तक प्रदेश के सभी 105 राजकीय महाविद्यालयों में 4जी कनेक्टीविटी उपलब्ध कराई जाएगी।

भक्तदर्शन पुरस्कार एक नवंबर को वितरित होंगे

बैठक में एक नवंबर को दून विश्वविद्यालय में होने वाले डॉ भक्त दर्शन उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चयनित चार शिक्षकों को उक्त पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद ब‌र्द्धन, आइटी सचिव आरके सुधांशु निदेशक आइटीडीए अमित सिन्हा, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा एमएम सेमवाल, उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ एएस उनियाल, डॉ रचना नौटियाल, डॉ डीसी गोस्वामी, नोडल एडुसेट डॉ विनोद कुमार, डॉ दीपक कुमार पांडेय, स्टेट बिजनेस एनालिटिक्स रिलायंस जियो अमर नाथ ठाकुर, दीपक पाल सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी