होली पर त्यूणी क्षेत्र को बीएसएनएल की सौगात

संवाद सूत्र, त्यूणी: होली पर्व पर भारत संचार निगम लि. ने सीमांत तहसील त्यूणीवासियों को बड़ी सौगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Feb 2018 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 28 Feb 2018 10:29 PM (IST)
होली पर त्यूणी क्षेत्र को बीएसएनएल की सौगात
होली पर त्यूणी क्षेत्र को बीएसएनएल की सौगात

संवाद सूत्र, त्यूणी: होली पर्व पर भारत संचार निगम लि. ने सीमांत तहसील त्यूणीवासियों को बड़ी सौगात दी है। बुधवार को त्यूणी क्षेत्र में बीएसएनएल की थ्री-जी इंटरनेट सेवा शुरू होने से ग्रामीण उपभोक्ता खासे उत्साहित हैं। क्षेत्र में लंबे समय बाद थ्री-जी इंटरनेट सेवा चालू होने से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई। संचार निगम के मंडलीय अभियंता एलएस नेगी ने कहा कि त्यूणी के बाद पर्यटन नगरी हनोल में थ्री-जी इंटरनेट सेवा जल्द शुरू की जाएगी।

जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों को संचार सुविधा से जोड़ने के लिए बीएसएनएल ने चकराता व कालसी ब्लॉक क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल टावर लगाए हैं। बीएसएनएल के अलावा यहां निजी कंपनी के भी कुछ टावर लगे हैं। क्षेत्र में संचार निगम के ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या हजारों में है। लेकिन थ्री-जी इंटरनेट सेवा की कमी लोगों को हमेशा अखरती थी। लंबे समय से त्यूणी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सेवा शुरू करने की मांग कर रहे लोगों की मुराद बुधवार को पूरी हो गई। बीते दो दिन से त्यूणी में जुटी संचार निगम टीम ने आधुनिक उपकरण के सफल प्रयोग से बुधवार को त्यूणी क्षेत्र में थ्री-जी इंटरनेट सेवा चालू कर दी। संचार निगम विकासनगर के मंडलीय अभियंता एलएस नेगी कहा कि त्यूणी में थ्री-जी इंटरनेट सेवा चालू होने से सैकड़ों ग्रामीण उपभोक्ताओं को फायदा होगा। त्यूणी में इंटरनेट सेवा संचालन से तहसील कार्यालय, डाकघर, ट्रेजरी, बैं¨कग व अन्य संस्थानों में कामकाज की गति रफ्तार पकड़ेगी। कहा कि त्यूणी के बाद जौनसार-बावर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल महासू मंदिर हनोल में लगे मोबाइल टावर को थ्री-जी इंटरनेट सेवा से जल्द जोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी