उत्तराखंड में हर दस में नौ मरीज अब स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। अच्छी बात ये है कि हर दस में नौ मरीज अब ठीक हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 09:23 PM (IST)
उत्तराखंड में हर दस में नौ मरीज अब स्वस्थ
उत्तराखंड में हर दस में नौ मरीज अब स्वस्थ

जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। अच्छी बात ये है कि हर दस में नौ मरीज अब ठीक हो चुके हैं। पिछले एक माह में रिकवरी दर में तकरीबन 19 फीसद का इजाफा हुआ है। 13 में से ऐसा एक भी जनपद ऐसा नहीं है, जहा रिकवरी 80 फीसद से नीचे हो। रिकवरी की रफ्तार बढ़ने से पिछले एक माह में एक्टिव केस में करीब 61 फीसद की कमी आई है। जिससे अस्पतालों में भी मरीजों का दबाव घट गया है। बहरहाल, बढ़ती ठंड और त्योहारी सीजन की वजह से खतरा अभी बरकरार है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना के 288 नए मामले आए हैं। ऐसा एक भी जिला नहीं है, जहा मामला नहीं आया है। ऐसे में सुकून के बीच सतर्क रहना भी बेहद जरूरी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से कुल 12651 सैंपल की जाच रिपोर्ट मिली, जिनमें 12363 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 62 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं देहरादून में 44, पौड़ी गढ़वाल में 41, नैनीताल में 33, रुद्रप्रयाग में 26, हरिद्वार में 17, उत्तरकाशी में 14, बागेश्वर में 13, टिहरी गढ़वाल में 12 और चमोली में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अल्मोड़ा में पाच, चंपावत में सात और पिथौरागढ़ में भी चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि प्रदेश में अभी तक 59796 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 53718 स्वस्थ भी हो गए हैं। वर्तमान में 4656 एक्टिव केस हैं, जबकि 443 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। ग्यारह और मरीजों की मौत

कोरोना मरीजों की कम होती संख्या के बीच मौत का ग्राफ अब भी उसी तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई। इनमें हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, एम्स ऋषिकेश व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 2-2 और बेस अस्पताल श्रीनगर, हिमालयन अस्पताल जौलीग्राट व दून मेडिकल कॉलेज में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर व बागेश्वर में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है। अब तक 979 मरीजों की मौत राज्य में हो चुकी है। 518 मरीज ठीक

प्रदेश में रिकवरी रेट दिनोंदिन सुधरता जा रहा है। फिलवक्त राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 89.84 पर आ गया है। शुक्रवार को भी विभिन्न जिलों से 518 और मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इनमें 258 देहरादून, 65 पौड़ी, 53 हरिद्वार, 40 उत्तरकाशी, चमोली व टिहरी से 20-20, पिथौरागढ़ व नैनीताल से 19-19 , 13 अल्मोड़ा, 5 चंपावत, 4 बागेश्वर और 2 मरीज ऊधमसिंह नगर से हैं।

chat bot
आपका साथी