Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में दिवाली के बाद पहली बार एक ही दिन में आए कोरोना के 21 नए मरीज

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में आज मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले मिले हैं। जबकि आठ मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 150 सक्रिय मामले हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 101 सक्रिय मामले हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 09:22 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में दिवाली के बाद पहली बार एक ही दिन में आए कोरोना के 21 नए मरीज
उत्तराखंड में आज मंगलवार को कोरोना के 21 नए मामले आए हैं, जबकि आठ मरीज स्वस्थ हुए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update  त्योहारी सीजन में कोविड नियमों की अनदेखी का नतीजा सामने आने लगा है। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में एकाएक बढ़ोत्तरी हुई है। दिवाली के बाद पहली बार एक ही दिन में कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं। इनमें करीब पचास प्रतिशत मामले अकेले अल्मोड़ा जिले में मिले हैं। इधर, अलग-अलग जिलों में आठ मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 150 सक्रिय मामले हैं। रुद्रप्रयाग व टिहरी गढ़वाल में कोई सक्रिय मामला नहीं है, जबकि देहरादून में सबसे ज्यादा 101 सक्रिय मामले हैं। वहीं नौ जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से नौ हजार 426 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिनमें नौ हजार 405 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मामलों में उछाल के साथ ही कोरोना संक्रमण दर भी 0.22 प्रतिशत पहुंच गई है। अल्मोड़ा में दस, देहरादून में पांच, हरिद्वार में दो, चमोली, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में एक-एक नए मरीज मिला है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 43 हजार 966 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 30 हजार 263 (96.02 प्रतिशत) स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित 7402 मरीजों की मौत भी हुई है।

58660 को लगा टीका

राज्य में टीकाकरण ने एक बार फिर गति पकड़ ली है। मंगलवार को 1110 केंद्रों पर 58 हजार 660 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। अब तक 74 लाख 95 हजार 689 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 41 लाख 17 हजार 197 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 45 लाख नौ हजार 375 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक और 19 लाख 10 हजार 525 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:-Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में आज आए कोरोना के तीन नए मामले, एक मरीज की हुई मौत

chat bot
आपका साथी