दो दिवसीय बैड¨मटन प्रतियोगिता शुरू

संवाद सूत्र, डोईवाला: शहीद नरपाल ¨सह राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय रामनगर डांडा थानो में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jan 2018 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jan 2018 07:55 PM (IST)
दो दिवसीय बैड¨मटन प्रतियोगिता शुरू
दो दिवसीय बैड¨मटन प्रतियोगिता शुरू

संवाद सूत्र, डोईवाला: शहीद नरपाल ¨सह राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय रामनगर डांडा थानो में शनिवार को दो दिवसीय शीतकालीन पंचम ग्रामीण ओपन बालक-बालिका बैड¨मटन का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के डबल्स मैच में ऋषभ कृषाली, गौरव पुंडीर की जोड़ी ने राहुल ¨सन्धवाल व विकास कृषाली की जोड़ी को 21-14 से हराया।

शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने खिलाड़ियों का उत्साहव‌र्द्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विशिष्ट अतिथि रामनगर डांडा के ग्राम प्रधान राधेश्याम बहुगुणा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कृषाली, प्रमोद रावत, राजेंद्र मनवाल, चंद्र प्रकाश तिवारी ने भी विचार रखे।मैच रेफरी विशाल कृषाली, संदीप सोलंकी, मनीष पाल,धीरेंद्र कृषाली की देखरेख में खेले गए बालिका वर्ग के मुकाबले में पायल खत्री ने रश्मि कठैत को 15-10, 10-15 व 17-15 से हराया। बालक वर्ग में सार्थक नेगी ने हिमांशु पाल को 15-13, 15 12, अमन घनसोला ने आयुष शर्मा को 15-12, 15 13, ऋषिक कृषाली ने सचिन को 15-12, 15-10 से हराकर मुकाबले में जगह बनाई। वहीं बैड¨मटन के डबल्स मुकाबले में अभय शर्मा मनीष शर्मा की जौडी ने शुभम भंडारी, अभय लखवाड़ को 15 -10, 15- 13 व 15-11 से हराकर मुकाबले में जगह बनाई। संचालन शिक्षक चंद्रप्रकाश पाल ने किया।

chat bot
आपका साथी