अब पंचायतों के पुनर्गठन की कवायद

राज्य ब्यूरो, देहरादून प्रदेश में स्थानीय निकायों का सीमा विस्तार होने के बाद अब पंचायतीराज महकमा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 01:00 AM (IST)
अब पंचायतों के पुनर्गठन की कवायद
अब पंचायतों के पुनर्गठन की कवायद

राज्य ब्यूरो, देहरादून

प्रदेश में स्थानीय निकायों का सीमा विस्तार होने के बाद अब पंचायतीराज महकमा पंचायतों के पुनर्गठन में जुट गया है। संभावना जताई जा रही कि निकायों के सीमा विस्तार से तकरीबन 200 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। हालांकि, पंचायती राज विभाग का कहना है कि सभी जिलों से जानकारी मांगी गई है और इसके बाद पुनर्गठन की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

सरकार ने प्रदेशभर में नगर निकायों का सीमा विस्तार करने के साथ ही कुछ निकायों को अपग्रेड किया है। सीमा विस्तार में बड़ी संख्या में गांवों को शहरी क्षेत्रों का हिस्सा बनाया गया है। इस बारे में अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। परिणामस्वरूप अब पंचायतों का पुनर्गठन जरूरी हो गया है। इसके लिए कसरत भी प्रारंभ कर दी गई है।

संयुक्त निदेशक पंचायती राज डीपी देवराड़ी के मुताबिक सीमा विस्तार में गांवों को शामिल करने से राज्य में ग्राम पंचायतों की संख्या घटेगी। उन्होंने कहा कि जो संपूर्ण ग्राम पंचायतें शहरों का हिस्सा बनी हैं, उनका अस्तित्व तो पूरी तरह खत्म होगा। अलबत्ता, जिन ग्राम पंचायतों के जो वार्ड शामिल नहीं किए गए हैं, उनमें जनसंख्या समेत अन्य मानकों के मद्देनजर देखा जाएगा कि वे उन्हें ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाए अथवा नजदीकी किसी ग्राम पंचायत का हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने बताया कि इस सबके मद्देनजर सभी जिलों के निकायों से पूरी जानकारी मांगी गई है। इसके पश्चात ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की कवायद प्रारंभ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी