एक बारिश ने दिखाया कार्मिकों की हड़ताल का असर

जागरण संवाददाता, देहरादून: ऊर्जा निगमों की यूनियनों एसोसिएशनों का संयुक्त संघर्ष मंच ने कहा है कि एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 09:33 PM (IST)
एक बारिश ने दिखाया कार्मिकों की हड़ताल का असर
एक बारिश ने दिखाया कार्मिकों की हड़ताल का असर

जागरण संवाददाता, देहरादून: ऊर्जा निगमों की यूनियनों एसोसिएशनों का संयुक्त संघर्ष मंच ने कहा है कि एक बारिश ने उत्तराखंड में कार्मिकों की हड़ताल का असर दिखा दिया। इसलिए सरकार को शीघ्र कार्मिकों की मांगों का निस्तारण करना चाहिए, जिससे कि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

मंगलवार को मंच की ओर से आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शासन दावा कर रहा है कि हड़ताल में सिर्फ नाममात्र के कार्मिक शामिल है और हड़ताल का विद्युत आपूर्ति पर कोई असर नहीं दिख रहा है। बताया कि कार्मिक शाम पांच बजे से मोबाइल बंद कर रहे हैं। सोमवार रात को जब बारिश आई तो आधे से ज्यादा उत्तराखंड में अंधेरा छा गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। चूंकि, कार्मिक हड़ताल पर हैं तो कार्य भी नहीं हो सके। बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इससे शासन के दावे झूठे साबित हुए कि विद्युत आपूर्ति पर हड़ताल का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए संगठन शासन व सरकार से एसीपी और पे-मैट्रिक्स की मांग पर शीघ्र कार्यवाही चाहता है। बैठक में एमसी गुप्ता, संदीप शर्मा, दीपक बेनीवाल, सुशील कुमार शर्मा, अवनीश गुप्ता, बलवंत सिंह, सतीश सिंघल, रामकुमार, किशन सेमवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी