व्यापारी पुत्री की संदिग्ध मौत

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : लाजपत राय मार्ग स्थित डिस्टीब्यूटर की 16 वर्षीय पुत्री की जलकर मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 09:32 PM (IST)
व्यापारी पुत्री की संदिग्ध मौत
व्यापारी पुत्री की संदिग्ध मौत

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : लाजपत राय मार्ग स्थित डिस्टीब्यूटर की 16 वर्षीय पुत्री की जलकर मौत हो गई। सोमवार शाम किशोरी को 80 फीसदी से अधिक झुलसी हुई हालत में जोगीवाला निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजन मंगलवार को उसे घर ला रहे थे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। व्यापारी की पहली पत्नी की 13 वर्ष पूर्व जहर खाने से मौत हो गई थी। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

डिस्टीब्यूटर मुकेश गाबा की पुत्री सुहाना गाबा 16 वर्ष ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे परिजनों ने आग से झुलसी हालत में उसे जोगीवाला स्थित कैलाश हास्पिटल में भर्ती कराया। इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने जोगीवाला चौकी को दी। उप निरीक्षक सचिन पुंडीर ने अस्पताल में पूछताछ की। चिकित्सकों ने बयान की वीडियोग्राफी भी कराई। मंगलवार को परिजनों ने ऋषिकेश पुलिस को सुहाना की मौत की सूचना दी। व्यापारी मुकेश गाबा ने दूसरा विवाह किया था। वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय भारती व्यापारी के घर गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर व्यापारी की पुत्री जली हालत में मिली थी, वहां एक पत्र मिला है। जिसमें सुहाना ने मम्मी और पापा को सॉरी लिखा है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण ¨सह कोश्यारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना देर से मिली। जोगीवाला चौकी के उप निरीक्षक सचिन पुंडीर ने सुहाना का बयान दर्ज किया था। जिसमें उसने मां-बाप की डांट का जिक्र किया है। उधर, किशोरी के पिता ने देर सायं कोतवाली पहुंचकर उसकी मौत पर आशंका जताई।

chat bot
आपका साथी