प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना

जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कई ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 08:57 PM (IST)
प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना
प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना

जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कई जगह हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार से बुधवार दोपहर तक राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की बारिश से लेकर बर्फबारी हो सकती है। 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ गिर सकती है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री में बारिश और बर्फबारी के कारण एक बार फिर तापमान जमा बिंदु तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने मुताबिक प्रदेश में मंगलवार से एक बार फिर बारिश का एक चक्र विकसित हो रहा है। मंगलवार व बुधवार को प्रदेश में कुछ कम बारिश होगी, बुधबार रात से गुरुवार दोपहर तक बारिश का दौर तेज होने की संभावना है।

दून में रात तक बारिश का अंदेशा

देहरादून और आसपास के इलाकों सहित मसूरी में मंगलवार को आंशिक रूप से लेकर बादल छाए रहेंगे। रात के समय बारिश होने का अंदेशा है। अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। सोमवार को दून का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

chat bot
आपका साथी