हल्द्वानी, गढ़वाल, हरिद्वार::: यूटीयू से छात्रों को नहीं मिलेंगे सर्टिफिकेट

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) से पढ़ाई पूरी करने वाले या पढ़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 06:56 PM (IST)
हल्द्वानी, गढ़वाल, हरिद्वार::: यूटीयू से छात्रों को नहीं मिलेंगे सर्टिफिकेट
हल्द्वानी, गढ़वाल, हरिद्वार::: यूटीयू से छात्रों को नहीं मिलेंगे सर्टिफिकेट

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) से पढ़ाई पूरी करने वाले या पढ़ रहे छात्रों को कोई भी सर्टिफिकेट विवि की ओर से उपलब्ध नहीं करवाए जाएंगे। छात्रों को प्रमाण पत्रों के लिए पहले अपने कॉलेजों या संस्थानों में आवेदन करना होगा। विवि मांगे गए प्रमाण पत्र उस संस्थान को भेजेगा। कॉलेज से ही प्रमाणपत्र छात्रों को दिए जाएंगे।

विवि के परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति के निर्देश पर प्रदेश के सभी संबद्ध तकनीकी और व्यावसायिक संस्थानों को इस बाबत पत्र भेजा। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुंवर सिंह वैसला ने विवि के तहत आने वाले संस्थानों के निदेशक व प्राचार्य को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि विवि से संबद्ध संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले या अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ओर से अपनी मूल अंक तालिका, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, डिग्रियां, अंक तालिकाओं की प्रतिलिपि आदि प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्रा विवि में आवेदन करते हैं, जो उचित नहीं है। इसमें सुधार करते हुए छात्रों को अब सभी प्रकार के सर्टिफिकेट के लिए अपने संस्थानों के माध्यम से ही यूटीयू में आवेदन करना होगा। संस्थानों की ओर से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विवि की ओर से उचित कार्यवाही कर सर्टिफिकेट संबंधित संस्थान को ही उपलब्ध करवाए जाएंगे। केवल आकस्मिक व विशेष परिस्थितियों में ही छात्र-छात्रा सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए सीधे यूटीयू में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित छात्र-छात्रा को आकस्मिक व विशेष परिस्थितियों के प्रमाण पत्र के दस्तावेज विवि में जमा करने होंगे।

chat bot
आपका साथी