संस्कृत के विकास को तैयार होगी ठोस योजना: अग्रवाल

संवाद सहयोगी, ऋषकेश: उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ एवं संस्कृत छात्र सेवा समिति ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 09:25 PM (IST)
संस्कृत के विकास को तैयार होगी ठोस योजना: अग्रवाल
संस्कृत के विकास को तैयार होगी ठोस योजना: अग्रवाल

संवाद सहयोगी, ऋषकेश: उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ एवं संस्कृत छात्र सेवा समिति ने कार्यक्रम आयोजित कर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा संस्कृत भाषा में शपथ लेने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि संस्कृत भाषा के विकास के लिए ठोस योजना बनाई जाएगी।

कैलाश गेट स्थित संस्कृत विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, तुलसी मानस मंदिर के संस्थापक गोपालाचार्य शास्त्री महाराज, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शास्त्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैंने विधानसभा सदस्यता की शपथ संस्कृत भाषा में ली और साथ ही सभी अधिकारियों को यहां भी दिशा-निर्देश दिया कि वह भी संस्कृत भाषा के विकास के लिए कार्य करें। इसके उन्नयन के लिए समितियों का निर्माण करें। शिक्षक संघ और छात्र समिति के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया। संघ के अध्यक्ष जनार्दन कैरवान, जितेंद्र भट्ट, शक्तिधर बहुगुणा ने कहा कि हम सबको आशा है कि विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में संस्कृत भाषा को नया मुकाम मिलेगा। इस अवसर पर सुदर्शन कुमार कपूर, बंसीधर पोखरियाल, सुरेश पन्त, कैलाश व्यास, सुभाषचंद्र डोभाल, विनायक भट्ट, शान्ति प्रसाद डंगवाल, राधा मोहन दास, सुनील थपलियाल, राकेश सेमवाल, शान्ति मैठाणी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी