लोकल::दून बिजनेस स्कूल के नाम रहा मेनफेस्ट

जागरण संवाददाता, विकासनगर: दून बिजनेस स्कूल के दो दिवसीय प्रबंधकीय महोत्सव मेनफेस्ट-2017 में छात्र-छ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Mar 2017 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Mar 2017 07:30 PM (IST)
लोकल::दून बिजनेस स्कूल के नाम रहा मेनफेस्ट
लोकल::दून बिजनेस स्कूल के नाम रहा मेनफेस्ट

जागरण संवाददाता, विकासनगर: दून बिजनेस स्कूल के दो दिवसीय प्रबंधकीय महोत्सव मेनफेस्ट-2017 में छात्र-छात्राओंने जहां रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांधा, वहीं विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। नार्थ इंडिया के 17 मैनेजमेंट कॉलेजों के छात्रों की मौजूदगी में दून बिजनेस स्कूल के विधार्थियों ने मेनफेस्ट की ट्रॉफी अपने नाम की। कार्यक्रम में सारेगामापा की फाइनलिस्ट रूपाली जग्गा की गायकी ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड टेक्निकल विवि के वाइस चांसलर वीके गर्ग व विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था दीपम सेठ ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

महोत्सव में फैशन शो व अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। मंच पर नृत्य प्रतियोगिता ने महोत्सव की रंगत बढ़ा दी। सारेगामापा की फाइनलिस्ट रूपाली जग्गा ने अपनी सुरीली आवाज से जब अपने सुरों के फूल मेनफेस्ट की शाम मे पिरोये तो हर कोई भावविभोर हो गया। सभी छात्र रूपाली जग्गा की गायकी पर झूम उठे। डेविल्स एडवोकेट स्पर्धा में डीबीएस के छात्रों को प्रथम पुरस्कार मिला। सोलो डांस में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रथम रही, जबकि डीबीएस को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। स्नूकर में डीबीएस प्रथम व बिजनेस प्लान में आइटीएम ने बाजी मारी। केस स्टडी में ओआइएमटी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। मुख्य अथिति उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चासंलर वीके गर्ग ने बेस्ट फैकल्टी एंड स्टूडेंट ऑफ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का मकसद विधार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना है, ताकि वे अपने भविष्य में अनेक उपलाब्धियां हासिल कर सकें। कॉलेज के चेयरमैन मोहित अग्रवाल ने मेनफेस्ट ट्रॉफी दून बिजनेस स्कूल के विधार्थियों को सौंपकर विजेता घोषित किया। इस मौके पर डॉ. ज्ञानेंद्र पांडे, प्रधानाचार्य डॉ. एमसी पोरवाल, डॉ. सुनील चौधरी, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी