एटीएम बदल कर खाते से उड़ाए एक लाख रुपये

ऋषिकेश : एटीएम कक्ष में पैसे निकालने में मदद करने के नाम पर ठगों ने महिला का एटीएम कार्ड बदल कर एक ल

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 09:38 PM (IST)
एटीएम बदल कर खाते से उड़ाए एक लाख रुपये

ऋषिकेश : एटीएम कक्ष में पैसे निकालने में मदद करने के नाम पर ठगों ने महिला का एटीएम कार्ड बदल कर एक लाख रुपये निकाल लिए। महिला को एक लाख पांच हजार रुपए निकलने की भनक तब लगी जब उन्होंने पासबुक को अपडेट एंट्री के लिए बैंक में दी।

ग्राम छिद्दरवाला थाना रायवाला निवासी सोनिया मल्ल पत्नी पंकज मल्ल ने पुलिस चौकी आइडीपीएल में इस संबंध में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि गत नौ जून को वह किसी काम से आइडीपीएल आई थी। यहां टाटा इंडिकेट के एटीएम में वह पैसे लेने के लिए गई तो उनके एटीएम कार्ड ने काम नहीं किया। तभी पीछे से खड़े एक युवक ने उन्हें पैसे निकालने में मदद के नाम पर एटीएम कार्ड ले लिया। आरोप है कि उक्त युवक ने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश भी की मगर, पैसे नहीं निकल पाए। इसके बाद महिला घर लौट गई। कुछ दिन बाद जब उन्होंने अपनी पासबुक अपडेट की तो पता चला कि उनके एटीएम से अलग-अलग बार में एक लाख पांच हजार रुपए निकाले जा चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी